India Test Debut: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. 25 जनवरी से शुरू हुई यह सीरीज 11 मार्च तक चलेगी. अब तक तीन मुकाबले हुए हैं और इस दौरान दोनों ही टीमें बराबरी की टक्कर वाली नजर आई हैं. आखिरी बचे दो मैचों में भी सीरीज का रोमांच चरम पर रहना तय है. चौथे मुकाबले से पहले हम आपको इन दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट के सबसे पहले मुकाबले की कहानी बता रहे हैं.
भारतीय टीम की इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के साथ ही हुई थी. भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था. अपने डेब्यू मुकाबले के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी.
भारतीय टीम जून 1932 यानी 91 साल पहले इंग्लैंड दौरे पर गई थी. तब भारत अंग्रेजों के अधीन ही था. सीके नायडु भारतीय टीम के पहले कप्तान थे और लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान में उनके सामने डगलस जार्डिन की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम थी. इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.
मोहम्मद निसार की घातक गेंदबाजी
इंग्लैंड ने इस मुकाबले में कप्तान डगलस (79) और विकेटकीपर लेस अमिस (65) के अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में 259 रन बनाए. यहां भारतीय गेंदबाज मोहम्मद निसार ने 5 और अमर सिंह व सीके नायडु ने 2-2 विकेट चटकाए. कप्तान नायडु ने यहां हरफनमौला प्रदर्शन किया. उन्होंने भारतीय टीम की पहली पारी के दौरान बल्लेबाजी में भी 40 रन जड़े. उनके अलावा नाओमल जियोमल (33) और सैयद वाजिर अली (31) ने भी पिच पर थोड़ी टक्कर दी. इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज पहली पारी में नहीं टिक पाया और पूरी भारतीय टीम 189 रन पर ढेर हो गई. इस तरह पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 70 रन की बढ़त मिली.
ढह गई भारतीय बल्लेबाजी
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में भी दमदार बल्लेबाजी की. कप्तान डगलस (85) ने फिर अर्धशतक जमाया और एडी पेंटर ने भी 54 रन की पारी खेली. इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट खोकर 275 रन पर खत्म की. इस बार भारत की ओर से जहांगीर खान ने सबसे ज्यादा (4 विकेट) निकाले. भारत के सामने 346 रन का विशाल टारगेट था, जिसके जवाब में पूरी टीम 187 पर ही ढेर हो गई. यहां अमर सिंह (51) के अलावा अन्य बल्लेबाज टक्कर नहीं दे पाए. इस तरह भारतीय टीम ने अपना पहला टेस्ट मुकाबला 158 रन से गंवा दिया.
अगले 30 सालों तक भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबलों में जीत नहीं मिल सकी. भारतीय टीम ने पहली बार साल 1962 में इंग्लैंड को टेस्ट मैच हराया था.
यह भी पढ़ें...