IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच साल 1932 में पहली बार टेस्ट मैच खेला गया. आखिरी बार यह दोनों टीमें साल 2022 में टकराई थी. इन दोनों टीमों के बीच इन 90 सालों में कुल 131 टेस्ट मुकाबले खेले गए. यहां इंग्लैंड के हिस्से 50 जीत आई और भारत ने 31 मुकाबलों में विजय हासिल की. भारत-इंग्लैंड टेस्ट के इस लंबे इतिहास में सबसे ज्यादा रन से लेकर विकेट चटकाने के विभाग तक, 10 बड़े पैमानों में कौन-कौन टॉप पर हैं, यहां जानें...


1. सर्वोच्च स्कोर: यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम है. दिसंबर 2016 के चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 759 रन के विशाल स्कोर पर पारी घोषित की थी.
2. निम्नतम स्कोर: यह शर्मनाक रिकॉर्ड भी भारत के नाम दर्ज है. जून 1974 को हुए लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया महज 42 रन पर ढेर हो गई थी.
3. सबसे बड़ी जीत: जून 1974 को हुए लॉर्ड्स टेस्ट में ही इंग्लैंड ने भारत को पारी और 285 रन से मात दी थी. यह अभी तक भारत-इंग्लैंड टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत बनी हुई है.
4. सबसे छोटी जीत: ईडन गार्डंस पर दिसंबर 1972 में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय टीम को महज 28 रन से जीत मिली थी.
5. सबसे ज्यादा रन: सचिन तेंदुलकर यहां नंबर-1 हैं. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 32 मैचों की 53 पारियों में 2535 रन बनाए. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 51.73 रहा.
6. सबसे बड़ी पारी: इंग्लैंड के ग्राहम गूच ने जुलाई 1990 में लॉर्ड्स टेस्ट में 333 रन की पारी खेली.
7. सबसे ज्यादा शतक: इंग्लैंड के जो रूट अब तक भारत के खिलाफ 9 शतक जमा चुके हैं.
8. सबसे ज्यादा विकेट: महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के नाम भारत के खिलाफ 35 टेस्ट मुकाबलों में 139 विकेट दर्ज है.
9. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: इंग्लिश गेंदबाज फ्रेडरिक ट्रूमैन ने जुलाई 1952 के मैनचेस्टर टेस्ट में एक ही पारी में महज 31 रन खर्च कर 8 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था.
10. सबसे बड़ी साझेदारी: यहां भी इंग्लिश खिलाड़ी टॉप पर हैं. केविन पीटरसन और ईयान बेल ने अगस्त 2011 के दी ओवल टेस्ट में तीसरे विकेट के लिए 350 रन की साझेदारी की थी.


यह भी पढ़ें...


IND vs ENG: सचिन और कोहली नहीं, भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में इस बल्लेबाज ने जड़े हैं सबसे ज्यादा शतक; देखें टॉप-5 की लिस्ट