IND vs ENG 5th Test: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एजबेस्टन (Edgbaston) में आज से शुरू हो रहा टेस्ट मैच पिछले साल की टेस्ट सीरीज का हिस्सा है. 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज के चार मैच तो पिछले साल खेले जा चुके थे लेकिन आखिरी मुकाबले से पहले भारतीय दल में कोराना के मामले सामने आए और मैच टाल दिया गया. इस सीरीज में तब तक भारतीय टीम (Team India) 2-1 की लीड ले चुकी थी. यानी एजबेस्टन में हो रहा टेस्ट इस सीरीज का निर्णायक मैच है. भारत अगर इस टेस्ट को ड्रॉ भी करा लेता है तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगा, वहीं इंग्लैंड इस सीरीज को बराबरी पर रोकने के लिए एजबेस्टन टेस्ट को हर हाल में जीतना चाहेगा. आइये इस बड़े मैच से पहले जानते हैं कि किस तरह भारत ने पिछले साल इस टेस्ट सीरीज में बढ़त बनाई थी.


पहला टेस्ट ड्रॉ दूसरे में भारत की जीत
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच नॉटिंघम में खेला गया था. इस मैच में भारतीय टीम मेजबान पर भारी थी लेकिन बारिश के चलते यहां नतीजा नहीं निकल सकता था. इसके बाद लॉर्ड्स में हुए टेस्ट मैच में शुरुआती तीन दिन बल्लेबाज हावी रहे. भारत ने पहली पारी में 364 बनाए तो इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 391 रन बना डाले. चौथे दिन से गेंदबाजों को मदद मिलने लगी. हालांकि भारतीय टीम पांचवें दिन तक अपनी दूसरी पारी 298 रन तक ले जाने में सफल रही. आखिरी दिन इंग्लैंड को 272 रन का लक्ष्य दिया गया लेकिन दमदार भारतीय गेंदबाजी के आगे इंग्लिश टीम महज 120 रन पर ही सिमट गई. भारत ने यह मैच 151 रन से जीता.


तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की वापसी
लीड्स में खेले गए इस मुकाबले में भारत की पहली पारी महज 78 रन पर सिमट गई थी. इसके बाद इंग्लैंड ने 432 रन बनाकर 354 रन की विशाल लीड हासिल कर ली थी. यहां भारतीय टीम दूसरी पारी में भी केवल 278 रन बना सकी और मैच इंग्लैंड के हाथों में चला गया. इंग्लैंड ने यह मुकाबला पारी और 76 रन से जीता.


चौथे टेस्ट में भारत ने बना ली 2-1 की लीड
ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट में भी भारत की पहली पारी 191 पर सिमट गई थी और इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 99 रन की बढ़त हासिल कर ली थी. लेकिन दूसरी पारी में रोहित शर्मा की शतक की बदौलत भारत ने 466 रन जड़ डाले. जवाब में 368 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 210 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इस तरह भारत ने यह मैच 157 रन से जीता.


भारत के तेज गेंदबाजों का कहर
जसप्रीत बुमराह ने यहां 4 टेस्ट में 18 और मोहम्मद सिराज ने 14 विकेट चटकाए. मोहम्मद शमी ने भी 3 मुकाबलों में 11 विकेट लिए. शार्दुल ठाकर ने भी 2 मैच खेलकर 7 विकेट हासिल किए. भारत के तेज गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर ही भारत ने इस सीरीज में बढ़त बनाई थी. इसके साथ कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भी इस सीरीज में दमदार बल्लेबाजी की थी. रोहित ने 368 रन और केएल राहुल ने 315 रन जड़े थे.


यह भी पढ़ें..


IND vs ENG 5th Test: एजबेस्टन में दमदार रहा है इंग्लैंड का टेस्ट रिकॉर्ड, 50% से ज्यादा मुकाबलों में हासिल की है जीत


IND vs ENG 5th Test: क्या आखिरी बार आमने-सामने होंगे कोहली और एंडरसन? जहीर खान ने दिया ये जवाब