IND vs ENG Test Match: एक जुलाई को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच पिछले साल हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला इस मैदान पर खेला जाएगा. यह मुकाबला पिछले साल भारतीय टीम में कोविड-19 के कुछ मामले सामने आने के बाद टाल दिया गया था. उस वक्त तक हुए चार मुकाबलों में भारतीय टीम 2-1 से आगे थी. इन चार मुकाबलों के टॉप परफॉर्मर कौन-कौन हैं, यहां देखें.. 


सबसे ज्यादा रन: इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट इन चार मुकाबलों में 564 रन जड़ चुके थे. वह इस सरीज के लीड रन स्कोरर हैं. दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (368 रन) मौजूद हैं.


सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत: इसमें भी जो रूट आगे हैं. उन्होंने 94 की बल्लेबाजी औसत से रन बनाए हैं. यहां भी दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (52.57) ही काबिज हैं.


सर्वोच्च स्कोर: इस मामले में भी जो रूट टॉप पर हैं. वह 180 रन की पारी खेल चुके हैं. दूसरे नंबर पर केएल राहुल (129) का नाम आता है.


सबसे ज्यादा शतक: यहां भी जो रूट ही पहले नंबर पर काबिज हैं. वह इस सीरीज में तीन शतक जड़ चुके हैं. यहां दूसरे स्थान पर केएल राहुल और रोहित शर्मा हैं. दोनों एक-एक शतक जड़ चुके हैं.


सबसे ज्यादा विकेट: इस मामले में इंग्लिश तेज गेंदबाज ऑली रॉबिनसन टॉप पर चल रहे हैं. वह चार मैचों में 21 विकेट चटका चुके हैं. दूसरे पायदान पर जसप्रीत बुमराह (18 विकेट) मौजूद हैं.


यह भी पढ़ें..


ODI Records: वनडे क्रिकेट के शुरुआती 35 साल में एक भी बार नहीं बने थे 400+ रन, पिछले 16 साल में 21 बार हो चुका है यह करिश्मा  


Ranji Trophy 2022: धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले इन 7 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिल सकती है जगह, जानें कौन कौन है रेस में शामिल