IND vs ENG Test Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मौज मस्ती के साथ तैयारी कर रही है टीम इंडिया, देखें वीडियो
बीसीसीआई ने टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस कर रही टीम इंडिया की तस्वीरें और मस्ती करते हुए वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. इसमें सभी खिलाड़ी तैयारी करते नजर आ रहे हैं.
![IND vs ENG Test Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मौज मस्ती के साथ तैयारी कर रही है टीम इंडिया, देखें वीडियो IND vs ENG Test Series 2021 Team India preparing with fun before the Test series against England BCCI Shared video and photos IND vs ENG Test Series 2021: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले मौज मस्ती के साथ तैयारी कर रही है टीम इंडिया, देखें वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/26/b8c8f15fa46702e788625253b452073e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs ENG Test Series 2021: इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम टेस्ट सीरीज से पहले जमकर प्रैक्टिस कर रही है. टीम के सभी खिलाड़ी खूब प्रैक्टिस और मौज मस्ती कर रहे हैं. बीसीसीआई ने मंगलवार को अपने टि्वटर अकाउंट से प्रैक्टिस करते हुए खिलाड़ियों की तस्वीरें और वीडियो शेयर किया है. टीम इंडिया 4 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी. टीम की कोशिश है कि इस सीरीज को जीतकर इंग्लैंड दौरे को शानदार तरीके से खत्म किया जाए.
बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 1 मिनट 21 सेकंड का वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी खिलाड़ी मौज मस्ती और टेस्ट सीरीज से पहले तैयारी करते हुए नजर आ रहे हैं. अब तक इस वीडियो को 25 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
🎥 Sample that for a fun drill session to get the side charged up! 👌 👌#TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/0jUyaeWe6b
— BCCI (@BCCI) July 27, 2021
प्रैक्टिस के फोटो भी किए शेयर
इस वक्त टीम इंडिया दुरहम क्रिकेट क्लब में प्रैक्टिस कर रही है. बीसीसीआई ने इसका फोटो ट्विटर पर शेयर किया हैं. फोटोज़ में कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत नेट पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. ऋषभ पंत कोरोनावायरस को हराकर टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं.
— BCCI (@BCCI) July 27, 2021
4 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 अगस्त से टेंट ब्रिज में खेला जाएगा. टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल समेत कुछ खिलाड़ी चोटिल होकर इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में श्रीलंका दौरे पर गए पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड भेजा जाएगा. हालांकि श्रीलंका दौरे पर गई टीम के सदस्य क्रुणाल पांड्या कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में सभी खिलाड़ियों और स्टाफ की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही उन्हें इंग्लैंड के लिए रवाना किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)