Ollie Pope On Indian Pitches: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 25 जनवरी से होगी. अक्सर भारत की सरज़मीं पर खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ पिच को लेकर चर्चाओं में रहती हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ. इंग्लैंड के उपकप्तान ओली पोप ने भारत की पिचों को लेकर बात की. इंग्लिश उपकप्तान ने कहा कि पिच को लेकर इंग्लैंड टीम शिकायत नहीं करेगी, भले ही शुरुआत से ही पिच में टर्न हो. 


The Guardian के मुताबिक ओली पोप ने कहा, "वहां पिच के बारे में बाहर का बहुत शोर होगा और बात करने के लिए बड़ा मुद्दा होगा. लेकिन आपको याद रखना होगा कि दो टीमें एक ही मैदान पर खेल रही हैं, इसलिए हमें जितना हो सके तैयार होना चाहिए."


इंग्लिश उपकप्तान ने कहा, "इंग्लैंड में हम हमारे सीमर्स की मदद के लिए घांस छोड़ सकते हैं, तो इसमें कोई चौंकने वाली बात नहीं है कि इंडिया में उनके स्पिनर्स के लिए मदद के लिए होगी."


इसके अलावा पोप ने भारत की पिचों को लेकर कहा कि वो किसी भी तरह की शिकायत नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, "भारतीय पिचों में अगर पहली गेंद से टर्न होगा, तो हम शिकायत नहीं करेंगे. ये सिर्फ उससे निपटने का तरीका ढूंढने के बारे में होगा."


25 जनवरी से शुरू होगी सीरीज़


बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 25 जनवरी से होगी. सीरीज़ का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरे मुकाबले की शुरुआत 02 फरवरी से विशाखापटनम में, तीसरे मुकाबले की शुरुआत 15 फरवरी से रोजकोट में, चौथे मुकाबले की शुरुआत 23 फरवरी से रांची में और पांचवें मुकाबले की शुरुआत 07 मार्च से धर्मशाला में होगी. 


गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारतीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी है, जबकि इंग्लैंड ने पांचों मुकाबलों के लिए टीम अनाउंस की है. बीसीसीआई ने शुरुआती दो मुकाबलों के लिए कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. 


 


ये भी पढे़ं...


Novak Djokovic: स्टीव स्मिथ संग क्रिकेट खेलने के बाद नोवाक जोकोविच ने विराट कोहली पर दी प्रतिक्रिया, कहा- पिछले कुछ सालों से...