IND vs ENG Tests: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पानेसर ने भारतीय टीम को एक अहम सलाह दी है. उन्होंने अपनी ही टीम के खिलाफ टीम इंडिया को जीत का मंत्र दे दिया है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया को आगामी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से निपटने के लिए ऑस्ट्रेलिया की राह पर चलना होगा. उन्होंने पिछली एशेज सीरीज का उदाहरण देकर अपनी बात को समझाने की कोशिश की है.
न्यूज-18 क्रिकेट नेक्स्ट से बातचीत करते हुए पानेसर ने कहा, 'मुझे लगता है इस सीरीज में इंग्लैंड बहुत आक्रामक रवैये के साथ खेलेगी. अगर भारतीय टीम इस बात से हैरान होती है तो समझिए कि उन्होंने अच्छी तैयारी नहीं की है. उन्हें इंग्लैंड के आक्रामक रवैये के लिए तैयार रहना होगा. उन्हें वैसा ही करना होगा जैसा ऑस्ट्रेलिया ने पिछली एशेज में किया था. कंगारुओं ने पहले इंग्लैंड को देखा कि वह क्या कर रहे हैं उसके बाद उन्होंने अपने मजबूत पक्षों के साथ रणनीति तैयार की.'
पानेसर ने कहा, 'भारतीय टीम को पहले इंग्लैंड के आक्रामण का इंतजार करना चाहिए. उन्हें देखना चाहिए कि यह कैसा होता है. इसके बाद ही वह इंग्लिश टीम की रणनीति को समझ सकते हैं. एक बार वह अगर इंग्लैंड के गेम प्लान को समझ गए तो फिर सफलता मिल सकती है. उन्हें पता चल सकता है कि वह कैसे मेहमानों को हरा सकते हैं.'
ऑस्ट्रेलिया ने दिया था इंग्लैंड को जोरदार जवाब
मोंटी पानेसर ने यहां ऑस्ट्रेलिया का उदाहरण इसलिए दिया क्योंकि पिछले साल कंगारू टीम ने इंग्लैंड को 2-2 से बराबरी पर रोककर एशेज ट्रॉफी को फिर से अपने पास रखने में कामयाबी हासिल की थी. यहां ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड की खेल शैली 'बैजबॉल' को अपने अलग अंदाज में चुनौती दी थी.
मोंटी पानेसर ने दिलाई थी इंग्लैंड को भारत में जीत
मोंटी पानेसर को भारत में टेस्ट क्रिकेट खेलना का अच्छा अनुभव है. यहां साल 2012-13 में हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने इंग्लैंड को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. यही वह आखिरी सीरीज थी, जब किसी मेहमान टीम ने भारत को उसी की सरज़मीं पर मात दी थी. इस सीरीज के बाद से भारतीय टीम अब तक घरेलू मैदानों पर टेस्ट श्रृंखला नहीं हारी है.
यह भी पढ़ें...