India vs England 5th Test, Virat Kohli: खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली एजबेस्टन टेस्ट में भी फ्लॉप रहे. इस मैदान पर इससे पहले जब टीम इंडिया खेली थी तो कोहली ने पहली पारी में 149 और दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे. ऐसे में फैंस को उम्मीद थी कि एक बार फिर यहां कोहली के बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिलेगी. लेकिन फैंस को निराशा हाथ लगी है. ऐसे में वे ट्विटर पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. 


मैथ्यू पॉट्स का शिकार हुए कोहली


एजबेस्टन की पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है. ऐसे में ऐसा लग रहा था कि कोहली को एंडरसन के सामने मुश्किल होगी, लेकिन वह युवा तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स का शिकार बने. कोहली ने 19 गेंदों में दो चौकों की मदद से 11 रन बनाए. 






















आधी टीम लौटी पवेलियन


खबर लिखे जाने तक भारत ने 98 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए हैं. ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा क्रीज पर हैं. पंत 13 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं जड्डू ने अभी खाता नहीं खोला है. शुभमन गिल 17, चेतेश्वर पुजारा 13, हनुमा विहारी 20, विराट कोहली 11 और श्रेयस अय्यर 15 रन बनाकर आउट हुए.


यह भी पढ़ें..


IND vs ENG 5th Test: एजबेस्टन में दमदार रहा है इंग्लैंड का टेस्ट रिकॉर्ड, 50% से ज्यादा मुकाबलों में हासिल की है जीत


IND vs ENG 5th Test: क्या आखिरी बार आमने-सामने होंगे कोहली और एंडरसन? जहीर खान ने दिया ये जवाब