IND Vs ENG: ओवल टेस्ट में भारत की परेशानी बढ़ी, इंग्लैंड को मिली है बेहद शानदार शुरुआत
India Vs England The Oval Test: इंग्लैंड को आखिरी दिन जीत के लिए 291 रन बनाने की जरूरत है, जबकि इंडिया को 10 विकेट हासिल करने होंगे.
IND Vs ENG: ओवल में खेले जा रहे मुकाबले में भारत और इंग्लैंड के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रन का लक्ष्य दिया है जिसके जवाब में इंग्लिश टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी विकेट के नुकसान के 77 रन बना लिए हैं. आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 291 रन और बनाने की जरूरत है.
स्टंप्स तक रोरी बर्न्स 108 गेंदों में दौ चौकों की मदद से 31 और हसीब हमीद 85 गेंदों में छह चौकों की मदद से 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. चौथे दिन 32 ओवर गेंदबाजी करने के बाद भी भारतीय गेंदबाजों को कोई विकेट हासिल नहीं हुआ.
इससे पहले भारत ने चौथे दिन शार्दुल ठाकुर के 60 और ऋषभ पंत के 50 रन की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 466 रन का स्कोर खड़ा किया. चूंकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 99 रन की बढ़त हासिल की थी इसलिए उसे जीत के लिए 368 रन का टारगेट मिला.
अंजिक्य रहाणे का खराब फॉर्म जारी
चौथे दिन भारत ने तीन विकेट पर 270 रन से आगे खेलना शुरू किया. जडेजा जल्द ही 17 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के लिए और वह बिना खाता खोले आउट हो गए. दोनों विकेट जडेजा के खाते में गए.
भारत को बड़ा झटका लगा कप्तान कोहली के रूप में जब मोईन अली ने कोहली को स्लिप मे कैच करा कर इंग्लैंड टीम की वापसी कर दी. कोहली ने 96 गेंदों में सात चौकों की मदद से 44 रन बनाए. कोहली के आउट होने के बाद विकेट कीपर ऋषभ पंत और शार्दूल ठाकुर ने मिलकर पारी आगे बढ़ाया और तेजी से रन बनाते हुए 100 से अधिक रनों की साझेदारी कर दी.
इग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने तीन और ओली रॉबिंसन और मोईन अली ने दो-दो विकेट अपने नाम किए जबकि जेम्स एंडरसन कप्तान जोए रुट और क्रेग ओवरटन ने एक-एक विकेट लिए हैं.