IND vs ENG: इंग्लैंड के इन पांच खिलाड़ियों से पार पाना टीम इंडिया के लिए होगी कठिन चुनौती
ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हौसले आसमान छू रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बेहद मजबूत इंग्लैंड टीम है जो श्रीलंका को उसके घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज हराकर भारत पहुंची है. आइए जानते हैं ऐसे 5 इंग्लिश खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया के लिए मुश्किल चुनौती साबित हो सकते हैं.
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में मात देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के हौसले आसमान छू रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ बेहद मजबूत इंग्लैंड टीम है जो श्रीलंका को उसके घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज हराकर भारत पहुंची है. आइए जानते हैं ऐसे 5 इंग्लिश खिलाड़ियों के बारे में जो टीम इंडिया के लिए मुश्किल चुनौती साबित हो सकते हैं.
1. जो रूट- इंग्लैंड टीम के कप्तान जो रूट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की सूची में आते हैं. जो रूट की खासियत है कि उन्हें स्पिन खेलने में भी अन्य अंग्रेज बल्लेबाजों की तरह ज्यादा दिक्कत नहीं होती है. हाल ही में श्रीलंका में दोहरा शतक जड़कर रूट ने अपना फॉर्म भी दर्शा दिया है. ऐसे में भारत को इस खिलाड़ी के लिए विशेष रणनीति बनानी होगी. टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड का भाग्य का फैसला रूट के बल्ले पर काफी हद तक निर्भर होगा.
2. बेन स्टोक्स- दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंटर बेन स्टोक्स एक ऐसे खिलाड़ी है जो अपने दम पर कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं. स्टोक्स अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से सामने वाली टीम को परेशान करने का मद्दा रखते हैं. भारत के खिलाफ उनका प्रदर्शन हमेशा ही अच्छा रहा है. उन्हें आईपीएल के जरिए भारत में काफी खेलने का अनुभव भी है. ऐसे में भारतीय टीम तो यहीं चाहेगी कि स्टोक्स के बल्ले को खामोश रखा जाए और उन्हें ज्यादा विकटें न दी जाएं.
3. जोफ्रा आर्चर- इस वक्त दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाज माने जाने वाले जोफ्रा आर्चर भी भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. आर्चर के पास आईपीएल में भारत में खेलने का अनुभल भी हासिल है. आर्चर की तेजी और स्विंग उन्हें बल्लेबाजों के लिए बुरा सपना बनाती है. टीम इंडिया को इस युवा तेज गेंदबाज से सतर्क रहना होगा. खासकर सलामी बल्लेबाजों के लिए आर्चर कठिन चुनौती पेश कर सकते हैं.
4. सैम करन- इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को सबसे अधिक परेशान करने वाले युवा खिलाड़ी सैम करन के लिए टीम इंडिया को अपनी रणनीति तैयार रखनी होगी. वरना करन पहले की तरह भारत का मजा किरकिरा कर सकते हैं. सैम करन बाएं हाथ की स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल सकते हैं. वहीं निचले क्रम पर वो बेहद उपयोगी बल्लेबाज हैं जो फंसे हुए मैच को अपनी टीम की तरफ मोड़ने का कारनामा पहले भी कर चुके हैं.
5. जैक लीच- भारत में विदेशी स्पिनर ज्यादा सफल नहीं होते हैं. लेकिन जैक लीच नाम का इंग्लिश स्पिनर इस मिथक को तोड़ने की पूरी कोशिश करेगा. अपने साथी डोमनिक बेस के साथ ही जैक लीच स्पिन फ्रेंडली भारतीय पिचों पर अपना प्रभाव छोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे. श्रीलंका दौरे पर 10 विकेट हासिल करने वाले लीच भारत में बेहतरीन प्रदर्शन करने को बेताब हैं. हालिया दिनों में भारतीय खिलाड़ियों को स्पिनरों ने परेशान किया है. ऐसे में लीच से सावधान रहना होगा.