इंडिया ने आर अश्विन के शतक और 8 विकेट की बदौलत इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 317 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर दी. भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे 482 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम महज 164 रन पर ही ऑलआउट हो गई. भारत की ओर से डेब्यू कर रहे अक्षर पटेल ने 60 रन खर्च कर पांच विकेट लिए. इसके अलावा आर अश्विन तीन विकेट और कुलदीप यादव दो विकेट लेने में कामयाब रहे.


टीम इंडिया के इस ऐतिहासिक जीत के पीछे कई कारण है. आइए जानते हैं किन वजहों से टीम इंडिया ने दी इंग्लैंड को शिकस्त


1-टॉस
टॉस जीतना इस मैच में अहम भूमिका निभा गया. टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले टीम इंडिया ने अच्छी बल्लेबाजी की और फिर अपने स्पिनरों का इस्तेमाल कर इंग्लैंड को ताश के पत्तों की तरह धराशाई कर दिया. टीम इंडिया के गेंदबाज दोनों पारियों में इंग्लैंड के बल्लेबाजो पर हावी रहे.


2-रोहित की पारी


टीम इंडिया जब टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी तो सबसे महत्वपूर्ण था एक बड़ा स्कोर पहली पारी में बनाना. इसमें सबसे अहम योगदान दिया रोहित शर्मा ने. रोहित शर्मा ने 161 रन की तेज पारी खेल कर भारत को शुरू से ही मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. रोहित और रहाणे की 162 रन की साझेदारी ने टीम इंडिया को मैच में इंग्लैंड पर दवाब बनाने का मौका दिया, जिस दबाव के सामने इंग्लैंड की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.


3-अश्निन का ऑलराउंड प्रदर्शन


प्लेयर ऑफ द मैच रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और जीत के सबसे बड़ा हीरो बनकर उभरे. उन्होंने इस दूसरे टेस्ट में आठ विकेट लिए और 104 रन की शतकीय पारी भी खेली. यह उनके करियर का पांचवां शतक था.


4-अक्षर पटेल ने की धमाकेदार डेब्यू


अधर पटेल ने इस मैच में डेब्यू किया और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए. उन्होंने मैच में कुल सात विकेट लिए और जीत में अहम योगदान दिया.