IND vs ENG: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. पिछले मैच में हार मिलने के बाद जैक क्रॉली और डॉम सिबली को टीम से बाहर कर दिया है. इसके अलावा तीन साल बाद बल्लेबाज डेविड मलान को टेस्ट टीम में जगह मिली है. उन्होंने आखिरी बार अगस्त 2018 में एजबेस्टन में आखिरी टेस्ट मैच खेला था. उनके अलावा टीम में तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भी शामिल किया गया है. साकिब भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 25 अगस्त से शुरू होगा. 


इंग्लैंड की मेडिकल टीम लॉर्ड्स में पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए तेज गेंदबाज मार्क वुड की निगरानी करेगी. उम्मीद है कि एमराल्ड हेडिंग्ले टेस्ट से पहले वह पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे. इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, “टेस्ट श्रृंखला खूबसूरती से तैयार है और हम अगले सप्ताह एमराल्ड हेडिंग्ले में वापसी करने का लक्ष्य रख रहे हैं." उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि पहले टेस्ट में दाएं कंधे में चोट लगने के बाद मार्क वुड फिट हो जाएंगे. हमारी मेडिकल टीम हर दिन उनके साथ काम करेगी."






तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम
जो रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम करन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, साकिब महमूद, डेविड मलान, क्रैग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड.


सीरीज में 1-0 से आगे है भारतीय टीम
भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रनों की करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम की कोशिश रहेगी कि अगला मैच जीतकर सीरीज पर पकड़ मजबूत की जा सके. इस वक्त भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में चल रहे हैं औऱ उम्मीद है कि आगामी 25 अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वह एक बार फिर इंग्लैंड के लिए परेशानी का सबब बनेंगे. 


यह भी पढ़ेंः IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर निक कॉम्पटन बोले- 'कोहली सबसे ज्यादा अपशब्द कहने वाले व्यक्ति'