IND vs ENG Third Test: भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में कल से पांच टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना है. लॉर्डस टेस्ट में एतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया के हौसलें बुलंदी पर हैं और इंग्लैंड की टीम के लिए उसका मुकाबला करना आसान नहीं होगा. तीसरे टेस्ट को लेकर इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने भी बड़ा बयान दिया है. पनेसर ने कहा है कि, भारतीय टीम इस मैच में भले ही फेवरेट नजर आ रही हों, लेकिन उसके लिए यहां जीतना इतना आसान नहीं होगा.


पनेसर ने कहा कि, "हेडिंग्ले का ये मैदान जो रूट और जॉनी बेयरिस्टो का होम ग्राउंड है. भारत ने लॉर्डस में असाधारण क्रिकेट खेला थ लेकिन यहां उन्हें इंग्लैंड की ओर से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. हालांकि अगर भारत ने इस टेस्ट मैच में भी पिछले दो टेस्ट की तरह ही गेंदबाजी की तो वो ये मैच और सीरीज आसानी से अपने नाम कर सकते हैं." 


भारत को रूट को करना होगा जल्द से जल्द आउट 


पनेसर के अनुसार भारत की जीत के बीच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट एक बहुत बड़ी दीवार हैं. उन्होंने कहा, "हेडिंग्ले टेस्ट में भारत की टीम को फेवरेट माना जा रहा है. हालांकि यहां जीत के लिए उन्हें रूट को जल्द आउट करना होगा."साथ ही पनेसर ने कहा कि, "सिराज इस सीरीज में टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए हैं. सिराज इस सीरीज में अब तक इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखने में सफल रहे हैं. इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए उनकी गेंदबाजी को समझना खासा मुश्किल हो रहा है."


सीरीज में हो रही नोकझोंक पर कही ये बात 


सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों में मैदान पर हुई नोकझोंक को लेकर पनेसर ने कहा, "विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम हेडिंग्ले में भी इंग्लैंड के खिलाफ आक्रामक रवैया बनाए रखेंगे. वो इसी अप्रोच के साथ मैदान पर उतरेंगे."


यह भी पढ़ें 


Tokyo Paralympics 2020: कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए मरियप्पन, ओपनिंग सेरेमनी में अब टेक चंद होंगे भारतीय ध्वजवाहक


Mark Boucher Apology: नस्लभेदी टिप्पणी के मामले में मार्क बाउचर ने मांगी माफी, साथी खिलाड़ियों ने पूर्व क्रिकेटर पर लगाए थे ये आरोप