IND vs ENG: अंग्रेजों ने हैदराबाद में हिलाई टीम इंडिया की नींव, एक अनजान गेंदबाज के आगे बल्लेबाजों ने टेके घुटने
India vs England: टॉम हार्टली टीम इंडिया के खिलाफ डेब्यू मैच खेल रहे थे और उन्होंने करियर के पहले टेस्ट में ही तहलका मचा दिया. हार्टली ने इस मुकाबले में 9 विकेट लिए.
![IND vs ENG: अंग्रेजों ने हैदराबाद में हिलाई टीम इंडिया की नींव, एक अनजान गेंदबाज के आगे बल्लेबाजों ने टेके घुटने IND vs ENG Tom Hartley 9 wickets against india in 1st test Hyderabad IND vs ENG: अंग्रेजों ने हैदराबाद में हिलाई टीम इंडिया की नींव, एक अनजान गेंदबाज के आगे बल्लेबाजों ने टेके घुटने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/29/bbd77994c30dff077bf3c981f517881b1706499518387344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs England 1st Test: भारतीय टीम को अपनी ही जमीन पर इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड ने हैदराबाद टेस्ट में दिलचस्प जीत हासिल की. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी थी. लेकिन इसके बाद दूसरी पारी में पूरा खेल बदल गया. एक अंग्रेज ने भारत के कई बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया. भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाए थे. लेकिन दूसरी पारी में टीम 202 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान इंग्लैंड के लिए टॉम हार्टली ने 9 विकेट झटके.
दरअसल टॉम हार्टली इंग्लैंड के लिए डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे थे. वे करियर का तीसरा इंटरनेशनल मैच खेल रहे थे. हार्टली ने 2 वनडे मैच खेले हैं. लेकिन उनकी पहचान अभी तक नहीं पायी थी. लेकिन भारत के खिलाफ घातक बॉलिंग उन्होंने पूरे विश्व में डंका बजा दिया. हार्टली ने टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे इंग्लैंड की जीत में काफी अहम साबित हुए. हालांकि इस मुकाबले के लिए ओली पोप को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.
भारत की पहली पारी के दौरान हार्टली ने 25 ओवरों में 131 रन दिए और 2 विकेट लिए. उन्होंने शुभमन गिल को आउट किया. गिल 23 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद हार्टली ने केएल राहुल को शिकार बनाया. राहुल 86 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वे रेहान अहमद को कैच थमा बैठे. हार्टली ने दूसरी पारी में 26.5 ओवर किए. इस दौरान 62 रन देकर 7 विकेट झटके. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, श्रीकर भरत और रविचंद्रन अश्विन को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
बता दें कि टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इसके बाद तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में आयोजित होगा. इस सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : Watch: वेस्टइंडीज़ की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत देख फूले नहीं समाए डैरेन सैमी, एक्साइटमेंट में लैपटॉप सिर पर...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)