India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इंग्लैंड ने प्लेइंग इलेवन में टॉम हार्टले को जगह दी है. हार्टले अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे हैं. वे स्पिन गेंदबाज हैं और उनका डोमेस्टिक में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. हार्टले टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए सिर दर्द बन सकते हैं. 


हार्टले लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स बॉलर हैं. अगर उनके अब तक के रिकॉर्ड को देखें तो वह अच्छा रहा है. हार्टले ने अब तक 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इस दौरान 40 विकेट लिए हैं. उनका एक मैच सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 80 रन देकर 8 विकेट लेना रहा है. हार्टले ने लिस्ट ए के 5 मैचों में एक विकेट लिया है. वे 82 टी20 मैचों में 68 विकेट ले चुके हैं. अहम बात यह भी है कि वे इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने दो मैच खेले हैं. वे बॉलिंग के साथ-साथ बैटिंग में भी कमाल दिखा चुके हैं. हार्टले ने फर्स्ट क्लास मैचों में 522 रन बनाए हैं.


हार्टले ने इंग्लैंड के लिए सितंबर 2023 में वनडे डेब्यू मैच खेला था. वे आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरे थे. उन्होंने करियर का पहला फर्स्ट क्लास मैच 2020 में खेला था. अब उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिला है. वे टीम इंडिया के कुछ बल्लेबाजों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं. भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच स्पिन फ्रैंडली पिच पर होगा. ऐसे में हार्टले इंग्लैंड के लिए अहम साबित हो सकते हैं. रोहित शर्मा, शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल जैसे खिलाड़ियों को हार्टले से सावधान रहना होगा.


इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच


यह भी पढ़ें : IND vs ENG: 'ECB की गलतियों के कारण शोएब बशीर को नहीं मिला वीजा...; इंग्लैंड क्रिकेट पर भड़के वेंकटेश प्रसाद