ENG vs IND: बर्मिंघम में दिखेगा इन पांच भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, जानें अब तक कैसा रहा है प्रदर्शन
India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कुछ नए खिलाड़ियों पर फैंस की नजर होगी.
India vs England 5th Test Shubman Gill Srikar Bharat Prasidh Krishna: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है. सलेक्शन कमेटी ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में शामिल किया है. इसके साथ-साथ विकेटकीपर बैट्समैन श्रीकर भरत और शुभमन गिल भी टीम का हिस्सा हैं. गिल संभवत: कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे. जबकि भरत विकेटकीपर के तौर पर शामिल हो सकते हैं. हालांकि प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को प्राथमिकता दी जा सकती है.
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों पर सभी की नजर होगी. अगर श्रीकर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया तो वे अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. 28 साल के श्रीकर भरत घरेलू मैचों में आंध्र प्रदेश के लिए खेलते हैं और उन्होंने घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है. भरत ने फर्स्ट क्लास मैचों की 125 पारियों में 4289 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं. वे इस फॉर्मेट में तिहरा शतक जड़ चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 308 रन रहा है. वे लिस्ट ए में 1721 और टी20 1058 रन बना चुके हैं. विकेटकीपिंग में कमाल दिखा चुके भरत ने फर्स्ट क्लास मैचों में 31 स्टम्प्स किए हैं.
कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने 7 मैचों में 18 विकेट झटके हैं. लेकिन कृष्णा को टेस्ट मैचों में डेब्यू का मौका नहीं मिला है. अगर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो यह भारत के लिए फायदेमंद साबित होगा. कृष्णा आईपीएल और घरेलू मैचों में भी दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे फर्स्ट क्लास मैचों की 21 पारियों में 49 विकेट ले चुके हैं. जबकि लिस्ट ए के 57 मैचों में 102 विकेट झटके हैं.
टीम इंडिया ने शुभमन गिल को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. शुभमन टेस्ट और वनडे में खेल चुके हैं. उन्होंने टेस्ट मैचों में 4 अर्धशतक भी लगाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर सभी की निगाहें उन पर होंगी. शुभमन के साथ-साथ श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी पर भी अहम जिम्मेदारी होगी. अय्यर और हनुमा कई इंटरनेशनल मैचों में खेले हैं. लिहाजा अगर इन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो वे निश्चित रूप से अहम भूमिका निभाएंगे.
यह भी पढ़ें : दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत, किसे मिलेगा T20 World Cup टीम में मौका? जानें दोनों के टी20 इंटरनेशनल के आंकड़े
जब Ganguly-Dravid और Kohli के लिए बेहद खास हो गया 20 जून, जानें इतिहास में क्यों दर्ज हो गई यह तारीख