(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BCCI ने किया कंफर्म, देरी से होगा भारत-इंग्लैंड मैच का टॉस; ओवर्स कटौती और रद्द होने को लेकर अलग है ICC का नियम
IND vs ENG Toss Update: गुयाना में बारिश के कारण टॉस देरी से होगा. यहां आप जान सकते हैं कि मैच देरी से शुरू हुआ तो कितने बजे से ओवर कटने शुरू होंगे.
IND vs ENG Toss Update: भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच गुयाना में खेला जाना है, लेकिन बारिश के चलते मैच देरी से शुरू हो सकता है. अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट के माध्यम से कंफर्म करते हुए बताया है कि भारत-इंग्लैंड मैच का टॉस देरी से होगा. कुछ देर पहले खबर सामने आई थी कि बारिश रुक गई है और मौसम साफ हो चुका है. मगर टॉस से कुछ देर पहले ही प्रोविडेंस स्टेडियम में दोबारा झमाझम बारिश शुरू हो गई है. बता दें कि इस मैच का विजेता फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा, जिसने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया था।
बनाया गया था 250 मिनट रूल
बता दें कि दूसरे सेमीफाइनल के लिए ICC ने रिजर्व डे नहीं रखा था और इस समस्या से निजात पाने के लिए मैच के लिए आवंटित समय में 250 मिनट का अतिरिक्त समय जोड़ा गया था. यानी मैच बारिश या किसी अन्य कारणवश देरी से शुरू होता है तो 250 मिनट रूल को लागू किया जाएगा. इसके तहत मैच के लिए आवंटित समय पूरा भी हो जाता है तो 250 मिनट के अतिरिक्त समय में मैच को पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा.
कब शुरू होगी ओवर्स में कटौती?
बता दें कि भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होना था. मगर बारिश के कारण मैच शुरू होने में देरी हो रही है. चूंकि ICC ने दूसरे सेमीफाइनल के लिए कई अलग नियम बनाए हैं. अगर गुयाना में बारिश जारी रहती है और मौसम खराब रहने के कारण मैच शुरू नहीं हो पाता है तो रात 12:10 बजे से ओवर्स में कटौती शुरू हो जाएगी.
10-10 ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ टाइम
यदि मैच शुरू होने के बाद बारिश खलल देती है तो मैच का परिणाम तभी निकल पाएगा जब दोनों टीम कम से कम 10 ओवर खेलती हैं. 10-10 ओवरों के मैच के लिए कट-ऑफ टाइम रात 01:44 बजे रखा गया है. यदि इस समय तक मैच शुरू नहीं हो पाता है तो मुकाबला रद्द घोषित कर दिया जाएगा.
अगर रद्द हो गया मैच
इंग्लैंड कामना कर रहा होगा कि इस सेमीफाइनल मैच का परिणाम जरूर निकले, क्योंकि मैच रद्द होने की स्थिति में उसे नुकसान झेलना पड़ेगा. खराब मौसम की वजह से मैच रद्द होता है तो सुपर-8 की टेबल में ज्यादा पॉइंट्स बटोरने के लिए टीम इंडिया को फाइनल का टिकट मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: