Ind Vs Eng: Ajinkya Rahane का बेटी के साथ डांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, देखिए
ऐसे में रहाणे का एक वीडियो अपनी बेटी के साथ खेलते हुए सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को रहाणे की पत्नी राधिका ने शेयर किया है. राधिका ने इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
टीम इंडिया के उप कप्तान अजिक्य रहाणे अक्सर अपने खेल की वजह से चर्चा में रहते हैं. इसके अलावा भी वह कई अन्य वजहों से चर्चा में बने रहते हैं. टीम इंडिया के क्रिकेटर्स जितने मशहूर हैं उतने ही मशहूर उनके बच्चे भी हैं. फैन्स क्रिकेटर्स और उनके बच्चों की तस्वीरें और वीडियो काफी पसंद करते हैं.
ऐसे में रहाणे का एक वीडियो अपनी बेटी के साथ खेलते हुए सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को रहाणे की पत्नी राधिका ने शेयर किया है. राधिका ने इसे अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फैन्स इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए राधिका ने लिखा है - क्वॉरंटीन में मेरा एंटरटेनमेंट.''
View this post on Instagram
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सीरीज से पहले टीम इंडिया चैन्नई पहुंच चुकी है. खिलाड़ी क्वॉरंटीन में हैं. रहाणे के बाद टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी एक खूबसूरत तस्वीर पत्नी रितिका सजदेह के साथ शेयर की.
'हिटमैन' ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा -'क्वारंटीम'. नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों को पहले एक हफ्ते तक क्वॉरंटीन में रहना है. रोहित समेत टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी फिलहाल क्वॉरंटीन हैं.
सीरीज का शेड्यूल
टेस्ट सीरीज: 5 फरवरी से 9 फरवरी पहला टेस्ट एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई) 13 फरवरी से 17 फरवरी दूसरा टेस्ट एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई) 24 फरवरी से 28 फरवरी तीसरा टेस्ट सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद) 4 मार्च से 8 मार्च चौथा टेस्ट सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)
टी-20 सीरीज: 12 मार्च पहला टी-20 सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद) 14 मार्च दूसरा टी-20 सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद) 16 मार्च तीसरा टी-20 सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद) 18 मार्च चौथा टी-20 सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद) 20 मार्च पांचवा टी-20 सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)
वन-डे सीरीज: 23 मार्च पहला वन-डे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसीएशन स्टेडियम (पुणे) 26 मार्च दूसरा वन-डे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसीएशन स्टेडियम (पुणे) 28 मार्च तीसरा वन-डे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसीएशन स्टेडियम (पुणे)