IND Vs ENG: दूसरे वनडे मैच में इंग्लैंड ने इंडिया को करारी मात दी है. इंग्लैंड ने 337 रनों के विशाल लक्ष्य को 43.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी हार को स्वीकार किया है. विराट कोहली का कहना है कि जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स की पारी ने मैच इंडिया से छीन लिया.


124 रनों की बेहतरीन पारी खेलने वाले बेयर्सटो ने पहले जेसन रॉय (55) के साथ पहले विकेट के लिए 110 और फिर 99 रन बनाने वाले स्टोक्स के साथ दूसरे विकेट के लिए 175 रनों की साझेदारी निभाई. बेयरस्टो को अपने इस प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया.


कोहली ने कहा, "हमने इस मैच में शानदार हिटिंग देखी. स्टोक्स और बेयरस्टो ने बेहतरीन बैटिंग की. हमें इस साझेदारी के दौरान वापसी का मौका नहीं मिला. हम हार स्वीकार करते हैं. हम किसी तरह का बहानेबाजी नहीं कर सकते. हमने दो दिन पहले इसी तरह के स्कोर का बचाव किया था लेकिन आज हम अपनी रणनीति को अमली जामा नहीं पहना सके."


शतक के पीछे नहीं भागते विराट कोहली


कोहली ने इस मैच में 66 रन बनाए. वह कई मैचों से शतक नहीं लगा सके हैं. अपनी पारी के बारे में कोहली ने कहा, "मैं अपने जीवन में कभी भी शतक के पीछे नहीं भागा. शायद इसीलिए मैंने इतने कम समय में इतने सारे शतक हासिल किए. टीम के लिए जीतना ज्यादा जरूरी है. अगर मुझे तीन-अंक का स्कोर मिलता है और टीम नहीं जीतती है, तो इसका मतलब कुछ भी नहीं है."


दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम वनडे इसी मैदान पर रविवार को खेला जाएग, जो अब निर्णायक हो गया है.


IPL 2021: RCB के लिए इस साल विकेटकीपिंग करते नजर आएंगे मिस्टर 360 एबी डिविलियर्स