IND Vs ENG: विराट कोहली ने पंत और सुंदर की जमकर तारीफ की, बताया क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट
IND Vs ENG: इंडिया ने इंग्लैंड को आखिरी टेस्ट में हराकर चार मैचों की सीरीज को 3-1 से अपना नाम कर लिया. ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में शानदार शतक जड़ा जबकि वॉशिंगटन सुंदर 96 रन बनाकर नाबाद रहे.
![IND Vs ENG: विराट कोहली ने पंत और सुंदर की जमकर तारीफ की, बताया क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट IND Vs ENG, Virat Kohli appreciate Pant and sunder partnership IND Vs ENG: विराट कोहली ने पंत और सुंदर की जमकर तारीफ की, बताया क्या रहा मैच का टर्निंग प्वाइंट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/04042721/viratkohli.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND Vs ENG: इंडिया ने इंग्लैंड को चार टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में पारी और 25 रन से मात दी. इसके साथ ही इंडिया टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम करने में कामयाब रहा. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस जीत का श्रेय ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर की पार्टनरशिप को दिया है.
विराट कोहली ने ऋषभ पंत और बल्लेबाज वॉशिंगटन सुंदर की तारीफ करते कहा है कि इन दोनों बल्लेबाजों की साझेदारी मैच में काफी अहम थी. कोहली ने कहा, "चेन्नई में वापस लौटना मेरे लिए सबसे ज्यादा सुखद था. पहले मैच में इंग्लैंड ने हमें हर मोर्चे पर मात दी. टॉस ने मैच में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की और गेंदबाज भी कुछ खास नहीं कर सके थे. हमने गेंदबाजी और फील्डिंग में काफी अच्छा काम किया जिससे वापसी करने में मदद मिली."
विराट कोहली ने आगे कहा, "हमारे बेंच पर बैठे खिलाड़ी भी काफी मजबूत हैं जो भारतीय किक्रेट के अच्छा है. इस मैच में पंत और सुंदर की पारी काफी अहम साबित हुई. चेन्नई में पहले मैच के बाद हमने अपनी शारीरिक भाषा के स्तर को बढ़ाया."
रोहित शर्मा की पारी को बताया स्पेशल
कप्तान ने कहा, "सभी अंतरराष्ट्रीय टीमें बेहतर हैं और घर हो या बाहर इन्हें हराने के लिए काफी मेहनत करनी होती है. दूसरे मैच में रोहित शर्मा की पारी शानदार थी और रविचंद्रन अश्विन वर्षों से हमारी टीम के महत्वपूर्ण खलाड़ी रहे हैं. इस सीरीज में यह दो खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ रहे. अब हमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को स्वीकार करना होगा. 2020 में न्यूजीलैंड दौरे के बाद थोड़ी दिक्कतें हुई थी लेकिन अब यह सच्चाई है."
भारत इस जीत से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. फाइनल मुकाबला इस साल 18 से 22 जून तक इंग्लैंड के लॉर्डस मैदान पर खेला जाएगा.
IPL 14 Schedule: 9 अप्रैल से शुरू हो सकता है आईपीएल, इस मुद्दे पर फंसा पेंच!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)