IND vs ENG: ओवल टेस्ट जीतने के बाद Virat Kohli की जमकर हो रही तारीफ, जानें क्या बोले इंग्लैंड के दिग्गज
India Wins Oval Test: भारतीय टीम (Team India) ने इंग्लैंड पर चौथे टेस्ट मुकाबले में शानदार जीत दर्ज कर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है.
England Legend on Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल (Oval) के मैदान पर खेला गया चौथा टेस्ट मुकाबला काफी रोमांचक रहा. आखिरी दिन तक चले इस मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने 157 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली. इस मुकाबले में एक वक्त ऐसा लग रहा था, जैसे टीम इंडिया के हाथ से यह मैच निकल जाएगा, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिला दी. इंग्लैंड के कुछ दिग्गज क्रिकेटर्स की मैच के बाद प्रतिक्रिया जान लेते हैं.
यह बोले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि कप्तान कोहली ने मैच के अंतिम दिन जिस चीज को छुआ वो सोना बन गया. हुसैन ने एक ब्रिटिश अखबार के लिए लिखे कॉलम में कहा, "मैंने पांचवें दिन का खेल शुरू होने से पहले कहा था कि यह कोहली की कप्तानी का सबसे बड़ा टेस्ट होगा और उन्होंने इसे पास किया. ओवल की पिच तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ी कम मददगार होती है. लेकिन कोहली ने किसी तरह आखिरी दिन इंग्लैंड के 10 विकेट गिराए."
हुसैन ने कहा, "हर गेंदबाजी परिवर्तन ने काम किया. जब कोहली ने चायकाल के बाद दूसरी नई गेंद ली, तो इसने विकेट पर सीधा प्रहार किया और उमेश यादव ने क्रैग ओवरटोन का विकेट लिया. यह कोहली का मिडास टेस्ट था और वह जिस चीज को छू रहे थे वो सोने में बदल रही थी. भारत अब प्रसिद्ध सीरीज जीतने से एक मैच दूर रह गया है."
इंग्लैंड टेस्ट टीम की सभी कमियां सामने आईंः माइकल वॉन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि भारत ने चौथे टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड टेस्ट टीम की सभी कमियों को उजागर कर दिया है. वॉन ने एक अखबार के कॉलम में कहा, "इंग्लैंड टेस्ट टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में कमियां इस सप्ताह उजागर हुईं. उनका मुकाबला ऐसी टीम से था जिन्हें जीतने के महत्वपूर्ण पलों का अंदाजा है. एक बार फिर यह साबित हुआ है कि इंग्लैंड को मददगार माहौल की जरूरत होती है."
उन्होंने कहा, "इंग्लैंड के पास जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाज या मिस्ट्री स्पिनर की कमी है. मैं जानना चाहता हूं कि पिछले कुछ वर्षो से इंग्लैंड की फील्डिंग में सुधार क्यों नहीं आया. ये लगातार मौके छोड़ रहे हैं. इन्हें भारत को पहली पारी में 125 रनों पर ऑलआउट कर देना चाहिए था. इसके बाद वह अगर 290 रन बनाते तो सही होता. वे सपाट पिच होने पर ज्यादा रन नहीं बना पाते हैं."
यह भी पढ़ेंः WTC Points Table: WTC पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, ओवल टेस्ट में जीत का मिला फायदा