IND Vs ENG: 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया के नंबर एक बैटर विराट कोहली के पास कई बड़े रिकॉर्ड नाम करने का मौका है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में 2000 रन पूरे करने से विराट कोहली महज 9 रन दूर हैं. विराट कोहली ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जिस तरह का फॉर्म दिखाया है उससे देखते हुए यह कहा है कि इस सीरीज में विराट कोहली कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.


विराट कोहली से पहले भारत और इंग्लैंड के चार ही खिलाड़ियों ने एक-दूसरे के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 2000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है जिन्होंने 53 पारियों में 2535 रन बनाए हैं. वहीं भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जो रूट सबसे आगे हैं. जो रूट ने भारत के खिलाफ 45 पारियों में 2526 रन बनाए हैं.


विराट कोहली के पास मौका


इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर सुनील गावस्कर का नाम आता है. सुनील गावस्कर ने 67 पारियों 2483 रन बनाए हैं. इंग्लैंड की तरफ से इस लिस्ट में दूसरा नाम पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का है. कुक ने 54 पारियों में 2431 बनाए हैं. अब इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम भी जुड़ने वाला है. विराट कोहली ने 50 पारियों में अब तक 1991 रन बनाए हैं.


इसके अलावा विराट कोहली के पास सुनील गावस्कर को एक और मामले में पछाड़ने का मौका है. घरेलू मैदान पर खेलते हुए सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ 1331 रन बनाए हैं.  विराट कोहली भारतीय जमीन पर इंग्लैंड के खिलाफ 1015 रन बना चुके हैं. ऐसे में विराट कोहली के पास इस सीरीज के दौरान सुनील गावस्कर के दो बड़े रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. इतना ही नहीं अगर विराट कोहली का शानदार फॉर्म जारी रहता है तो वह इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ सकते हैं.