IND Vs ENG: इंडिया ने इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में 10 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. तीसरा टेस्ट हालांकि इंडिया ने सिर्फ दो दिन में ही अपने नाम कर लिया. नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच हालांकि इस टेस्ट के बाद निशाने पर हैं. लेकिन कप्तान विराट कोहली ने पिच का बचाव किया है. विराट कोहली ने मैच के दो दिन में खत्म होने का ठीकरा बल्लेबाजों पर फोड़ा है.


कोहली का मानना है कि दोनों टीमों की बल्लेबाजी खराब रही. कोहली ने कहा, "ईमानदारी से कहूं, तो मुझे नहीं लगता कि दानों टीमों की बल्लेबाजी की गुणवत्ता अच्छी थी. उन्हें पूरी तरह से दरकिनार कर दिया गया टीमों के बल्लेबाजों के पास स्किल्स का अभाव था. गेंद कल अच्छी तरह से आ रही थी और गेंद मुड़ रही थी और पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए यह एक अच्छी विकेट थी. दोनों टीमों की बल्लेबाजी खराब थी."


रोहित ने भी किया बचाव


टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी पिच का बचाव किया है. रोहित शर्मा ने कहा, ''पिच खराब नहीं थी. बल्लेबाजी दोनों टीमों की तरफ से खराब रही है. अधिकतर बल्लेबाज या तो बोल्ड हुए हैं या फिर एलबीडब्लू. इसलिए पिच को दोष देना सही नहीं है.''


इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने हार के लिए पिच को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. रूट ने कहा, ''हमारी बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. लेकिन ऐसे नहीं कहा जा सकता कि पिच सही थी. हम पिच पर ज्यादा कुछ नहीं कहेंगे और जो फैसला लेना है वो आईसीसी लेगा.''


इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार मार्च से खेला जाएगा.


IND Vs ENG: अश्विन ने रचा इतिहास, बेन स्टोक्स को रिकॉर्ड 11वीं बार आउट किया