Virat Kohli Records: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पास एक अनोखा रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है. अगर कोहली इस मैच में 63 रन बना लेते हैं तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में 23000 रन पूरे कर लेंगे. अब तक क्रिकेट इतिहास में केवल 6 बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सभी फॉर्मेट में कुल 23,000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं. इस मामले में भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) शीर्ष पर हैं.
अब तक इतने मैच खेल चुके कोहली
कप्तान कोहली अब तक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कुल 438 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 22937 रन बनाए हैं. वह 23000 रन का आंकड़ा छूने के बेहद करीब हैं और उम्मीद है कि अगले मैच में वह यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. अगर अगले मैच में वह 63 रन बनाते हैं, तो वह 23000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बन जाएंगे. इसके अलावा वह ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. अब तक भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ यह रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं.
ये हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर शीर्ष पर हैं. सचिन ने अपने करियर में कुल 664 मुकाबले खेले, जिसमें 34357 रन बनाए. सचिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने का कारनामा भी कर चुके हैं. सबसे ज्यादा रनों के मामले में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के कुमार संगकारा (28016), तीसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (27483), चौथे नंबर पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने (25957) और पांचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (25534) हैं. इस लिस्ट में छठवें नंबर पर राहुल द्रविड़ (24208) हैं. फिलहाल विराट कोहली सातवें स्थान पर काबिज हैं.
लंबे समय से रनों के लिए विराट कर रहे संघर्ष
विराट कोहली लंबे समय से अच्छी फॉर्म में नहीं हैं और यही वजह है कि नवंबर 2019 के बाद उनके बल्ले से कोई भी शतकीय पारी नहीं निकली है. भले ही टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है, लेकिन विराट कोहली का फॉर्म में ना होना चिंता का विषय है. हालांकि विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने सोमवार को उम्मीद जताई थी कि कोहली जल्द ही शतक लगाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Finn Allen Corona Positive: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज Finn Allen कोरोना पॉजिटिव, बांग्लादेश के साथ टी-20 सीरीज पर खतरा