अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंग्लैंड पहली पारी में 205 रनों पर सिमट गई. अब भारतीय टीम क्रीज पर है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से भारतीय फैन्स को लंबी पारी खेलनी की उम्मीद है. कोहली ने पिछले 15 महीने से कोई शतक नहीं लगाया है.


विराट कोहली ने आखिरी बार साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाया था. तब कोहली ने 136 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने अर्धशतक तो जड़े, लेकिन शतक देखने को नहीं मिला है.


धोनी से आगे निकले कोहली
हालांकि विराट कोहली ने भारत में बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने के मामले में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. कोहली की कप्तानी में भारत ने यहां मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. कोहली हालांकि धोनी से कम मैचों में देश में कप्तानी करते हुए उनसे आगे निकल गए है. कोहली ने जहां देश में अब तक 29 मैचों में कप्तानी की है वहीं धोनी 30 मैचों में कप्तान रहे हैं. कोहली ने बतौर कप्तान अपने देश में अब 22 टेस्ट मैच जीते हैं जबकि धोनी के नामा घर में 21 जीत है.


बतौर कप्तान कोहली घर में अब तक दो टेस्ट हारे हैं जबकि पांच ड्रॉ रहे हैं. वहीं, धोनी घर में तीन टेस्ट हारे हैं जबकि छह ड्रॉ रहे हैं. उनके अलावा पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने भारत में 20 टेस्ट मैचों में से 13 जीते हैं, चार हारे हैं और तीन ड्रॉ रहा है. सौरव गांगुली ने बतौर कप्तान 21 टेस्ट मैच भारत में खेले हैं, जिसमें में 10 जीते हैं और तीन हारे हैं जबकि आठ ड्रॉ रहा है. वहीं, सुनील गावस्कर ने घर में 29 टेस्ट मैचों में सात जीते हैं, दो हारे हैं और 20 मैच ड्रॉ खेले हैं.


ये भी पढ़ें-
IND Vs ENG: विराट के साथ विवाद पर स्टोक्स बोले- कोई गंभीर बात नहीं कही गई

PSL 2021: एक दिन में तीन खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव होने से पीएसएल पर लगी रोक