इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 317 रनों से हराने के बाद कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने ये सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. जीत के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस इस बात का जश्न मना रहे हैं. इस बीच कप्तान विराट कोहली की एक अनोखी तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुयी है. तस्वीर में विराट ड्रेसिंग रूम में बैठे नजर आ रहे हैं और उन्होंने इस दौरान अजीबोगरीब चेहरा बना रखा है. इस तस्वीर पर फैंस जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर मिम्स भी शेयर कर रहे हैं.
तस्वीरों में देखिए मीम्स में क्या क्या लिख रहे हैं लोग
धैर्य और दृढ़ निश्चय से मिली जीत
इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में हराने के बाद कोहली ने कहा कि, धैर्य और दृढ़ निश्चय से इस मुकाबले में जीत मिली है. भारत ने यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. कोहली ने इस जीत का श्रेय टीम के खिलाड़ियों और दर्शकों को दिया. उन्होंने कहा, "दोनों टीमों के लिए यहां का वातावरण चुनौतीपूर्ण था. लेकिन हमने इस मुकाबले में धैर्य और दृढ़ निश्चय ज्यादा रखा. हम पिच में टर्न और बाउंस देखकर घबड़ाए नहीं. हमने दोनों पारियों में करीब 600 रन बनाए. अगर आप इस तरह की बल्लेबाजी करें और साझेदारी बनाते हैं तो आपको पता रहता है कि गेंदबाज घरेलू वातावरण में अपना काम बखूबी करेंगे." मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने पर कोहली ने कहा कि टॉस से कोई फर्क नहीं पड़ता. कोहली ने इसके साथ ही टेस्ट में पदार्पण करने वाले लेफ्ट ऑर्म स्पिनर अक्षर पटेल और विकेटकीपर ऋषभ पंत के प्रदर्शन की सराहना की. अक्षर ने दूसरी परी में 60 रन देकर पांच विकेट झटके और टीम की जीत में अहम योगदान दिया.पंत ने पहली पारी में 58 रन बनाए और साथ ही विकेट के पीछे भी अच्छा प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें
Trending: पत्नी साक्षी संग नाचते नजर आए एम एस धोनी, फैंस को भाया माही का ये अंदाज
IPL Auction 2021: नीलामी से पहले गंभीर की RCB को सलाह, इस खिलाड़ी को जरूर खरीदो