Virat Kohli England vs India 5th Test Birmingham: टीम इंडिया बर्मिंघम टेस्ट मैच में दूसरी पारी खेली रही है. इससे पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी पहली पारी में 284 रन बनाकर ऑल आउट हुए. टीम इंडिया की  दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही. टीम ने 75 रनों के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए. भारत का तीसरा विकेट विराट कोहली के रूप में गिरा. वे 20 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि इसके बावजूद उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 100 पारियों में बैटिंग करने वाले इकलौत भारतीय बन गए हैं.


कोहली पहली पारी में महज 11 रन बनाकर आउट हुए थे. जबकि दूसरी पारी में वे 40 गेंदों का सामना करते हुए 20 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 100 पारियों में बैटिंग करने वाले इकलौते भारतीय हैं. कोहली ने बर्मिंघम टेस्ट में दूसरी पारी में खेलते हुए 100 पारियां पूरी कर ली. इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी दूसरे स्थान पर हैं. धोनी ने 93 पारियों में इंग्लैंड के खिलाफ बैटिंग की है. जबकि सचिन तेंदुलकर 90 पारियों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.


गौरतलब है कि भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 416 रन बनाए थे. इस दौरान टीम के लिए रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने शतक जड़े. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 284 रन ही बना सकी. इंग्लैंड के लिए जॉनी बेयरस्टो ने शतक जड़ा. भारतीय टीम अब दूसरी पारी खेली रही है. हालांकि उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही.


इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा पारियों में बैटिंग करने वाले भारतीय खिलाड़ी -



  • 100 - विराट कोहली*

  • 93 - एमएस धोनी

  • 90 - सचिन तेंदुलकर


यह भी पढ़ें : Jonny Bairstow Century: शतक जड़ते ही बेयरस्टो के नाम दर्ज हुआ शानदार रिकॉर्ड, इस मामले में टॉप पर पहुंचे


IND vs ENG: बेन स्टोक्स की बैटिंग से खफा हुए पीटरसन, लगाई जमकर फटकार