Test Rankings: भारत और इंग्लैंड (INDIA vs ENGLAND) के बीच 1 से 5 जुलाई के बीच खेले गए 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबलों को इंडिया 7 विकेट से हार गई. इसी के साथ सीरीज 2-2 से ड्रा हुई. यह सीरीज पिछले साल शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना के कारण आखिरी मुकाबला नहीं खेला जा सका था. ऐसे में भारत के इंग्लैंड दौरे पर यह रिशेड्यूल मैच खेला गया. आखिरी मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) को प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा.
आखिरी टेस्ट में बनाए 31 रन
फैंस को इंतजार था कोहली के शतक का पर वह अर्धशतक नहीं लगा सके. विराट ने भारत की पहली पारी में 19 गेंदों पर 11 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 40 गेंदों पर 20 रन बनाए. लगातार खराब प्रदर्शन का कोहली को नुकसान भी हुआ है. वह 6 साल बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हो गए हैं.
13वें पायदान पर कोहली
कोहली (Virat Kohli) इस समय टेस्ट रैंकिंग में 714 रेटिंग के साथ 13वें पायदान पर हैं. वहीं टॉप 10 में दो भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं. इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते वाले ऋषभ पंत को 5 स्थानों का फायदा हुआ है और वह 5वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 1 स्थान फिसलकर 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के जो रूट 923 अंकों के साथ पहले पायदान पर हैं.
- जो रूट- इंग्लैंड
- मार्नस लाबुस्चगने- ऑस्ट्रेलिया
- स्टीव स्मिथ- ऑस्ट्रेलिया
- बाबर आजम- पाकिस्तान
- ऋषभ पंत- भारत
- केन विलियमसन- न्यूजीलैंड
- उस्मान ख्वाजा- ऑस्ट्रेलिया
- दिमुथ करुणारत्ने- श्रीलंका
- रोहित शर्मा- भारत
- जॉनी बेयरस्टो- इंग्लैंड
ये भी पढ़ें...
Joe Root ने तोड़ा सुनील गावस्कर का बड़ा रिकॉर्ड, अब सचिन तेंदुलकर को पछाड़ने पर है नज़र