IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो टेस्ट मैचों में 11 विकेट चटकाकर तहलका मचाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) की कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने जमकर तारीफ की है. कोहली का कहना है कि इस तेज गेंदबाज का आत्मविश्वास ऐसे स्तर पर पहुंच गया है, जहां वह खेल में किसी भी समय किसी भी बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) की मौजूदगी वाली तेज गेंदबाजी चौकड़ी के सबसे युवा सदस्य सिराज ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. 


क्या बोले विराट कोहली 
कोहली ने तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मैं सिराज को देखकर बिलकुल भी हैरान नहीं हूं, क्योंकि मैंने उन्हें करीब से देखा है. वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पास कौशल हमेशा से था. आपको इस कौशल का साथ देने के लिए आत्मविश्वास की जरूरत थी, आस्ट्रेलिया श्रृंखला में उन्हें यह आत्मविश्वास दिया." कप्तान ने कहा, "वह जब मैदान पर उतरते हैं, तो उसे पता है कि वह कभी भी किसी को भी आउट कर सकते हैं और अपने खेल पर उनका विश्वास नए स्तर पर पहुंच गया है."


कोहली ने कहा कि सिराज के आत्मविश्वास ने उन्हें आक्रामक बना दिया है. उन्होंने कहा, "उसे अपने रंग में रंगा देखकर मैं बेहद खुश हूं, वह ऐसा गेंदबाज बनेगा जो आंख से आंख मिलाकर खेलेगा और खिलाड़ियों को आउट करने की कोशिश करेगा और जो डरेगा नहीं, वह पीछे नहीं हटेगा."


रोहित और राहुल की भी सराहना की
कोहली ने सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की भी तारीफ की और उम्मीद जताई कि उनकी अच्छी फॉर्म जारी रहेगी. रोहित ने दो टेस्ट की चार पारियों में अब तक 36, 12, 83 और 21 रन बनाए हैं जबकि राहुल ने 84, 26, 129 और पांच रन का योगदान दिया है. 


कोहली ने कहा, "जब आप विदेशी सरजमीं पर खेलते हो तो सलामी जोड़ी का संयोजन सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक होता है. इसलिए लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वह शानदार हैं और हमें उम्मीद है कि वे इसी तरह खेलना जारी रखेंगे."


कोहली ने कहा कि उन्हें लार्ड्स में जिस तरह का विकेट मिला उन्होंने उससे अलग तरह के विकेट की उम्मीद की थी. उन्होंने कहा, "जिस तरह की पिच थी उसे देखकर हम हैरान थे, ईमानदारी से कहूं तो मैंने इसकी उम्मीद नहीं की थी और मैंने सोचा था कि अधिक घास होगी."


यह भी पढ़ेंः Virat Kohli Records: कप्तान Virat Kohli इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रच सकते हैं इतिहास, जानें खास बातें