IND vs ENG: भारतीय टीम (Team India) ने भले ही लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड (England) को करारी शिकस्त दी थी, लेकिन पिछले लंबे समय से विराट कोहली (Virat Kohli) का फॉर्म में न होना टीम के लिए चिंता का विषय है. विराट ने पिछले करीब 2 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतकीय पारी नहीं खेली है. ऐसे में विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा (Rajkumar Sharma) को भरोसा है कि इंग्लैंड के खिलाफ अगले मैच में कोहली के बल्ले से शतक निकलेगा.
कोहली ने नवंबर 2019 के बाद अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक नहीं जड़ा है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में 62 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने चार पारियों में 386 रनों के साथ सर्वाधिक स्कोर बनाया है. राजकुमार शर्मा ने दिल्ली टीम के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया है. उन्होंने खुलासा किया कि हाल ही में उनकी कोहली से बात हुई थी और उन्हें भरोसा है कि भारतीय कप्तान के बल्ले से जल्द ही शतक निकलने वाला है.
राजकुमार शर्मा ने एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान कहा, "मुझे नहीं लगता कि उन्हें प्रेरित करने की जरूरत है क्योंकि वह पहले ही प्रेरित हैं. जब मैंने पिछले मैच के बाद भी उनसे बात की तो कोहली काफी ज्यादा उत्साहित थे कि टीम जीती है और अपने रन को लेकर चिंतित नहीं थे. जब वह ऐसे रवैये के साथ रहते हैं तो समझ लीजिए एक बड़ा शतक लगने वाला है."
उन्होंने कहा, "कोहली के लिए रूट का पीछा करना एक चुनौती है. मुझे पूरी उम्मीद है क्योंकि मैं उन्हें बचपन से जानता हूं और वह चुनौतियों को पसंद करते हैं. यह अच्छा है और हमें आने वाले मैचों में अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा." भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से हेडिंग्ले में होगा. टीम इंडिया फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.
यह भी पढ़ेंः Sachin Tendulkar ने 19 साल की उम्र में हेडिंग्ले के मैदान पर रचा था इतिहास, जानें दिलचस्प आंकड़े