IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट की शुरुआत होने जा रही है. फिलहाल भारतीय टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है. तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड में बल्लेबाजी को लेकर अहम बयान दिया है. विराट कोहली का मानना है कि इंग्लैंड में बल्लेबाजी करते हुए आपको अपने इगो को दूर रखना होता है.


इसके साथ ही विराट कोहली को पूरा विश्वास है कि मौजूदा भारतीय टीम इंग्लैंड में सीरीज जीतने की क्षमता रखती है. विराट कोहली ने एक सवाल के जवाब में कहा, ''क्या यह विरोधी टीम की मजबूती पर निर्भर करता है? यहां तक कि जब टॉप खिलाड़ी खेल रहे हो तो भी हमें लगता है कि हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं.''


विराट का मानना है कि पिछले कई सालों से टीम इंडिया बेहतरीन क्रिकेट खेली रही है और लॉर्ड्स में मिली जीत उसी का नतीजा है. कप्तान ने कहा, ''हम विरोधी टीम के कमजोर होने का इंतजार नहीं करते. इसलिए मुझे नहीं लगता कि यह ऐसी टीम से पूछा गया सही सवाल है जो पिछले इतने सालों से इतना अच्छा क्रिकेट खेल रही है. हम विरोधी टीम के कमजोर होने पर निर्भर नहीं हैं, हम किसी भी सीरीज को इस तरह नहीं देखते.''


इंग्लैंड में बल्लेबाजी करना है सबसे ज्यादा मुश्किल


इंग्लैंड में बल्लेबाजी के बारे में कोहली ने कहा, ''इंग्लैंड में आप कभी नहीं कह सकते कि आप क्रीज पर जम गए हो. आपको अपने इगो को दूर रखना होता है. यहां के हालात अन्य स्थानों की तरह नहीं है जहां 30 से 40 रन बनाने के बाद आप शॉट खेलने के लिए गेंद चुन सकते हो.''


विराट कोहली ने आगे कहा, ''आपको उसी तरह बल्लेबाजी करनी होती है जैसे शुरुआती 30 रन बनाने के लिए की और इसके बाद इसी तरीके को जहां तक संभव को दोहराना होता है. इंग्लैंड में इसी तरह के अनुशासन और धैर्य की जरूरत होती है.''


विराट कोहली ने इंग्लैंड में बल्लेबाजी करने को सबसे मुश्किल बताया है. कोहली ने कहा, ''अगर इंग्लैंड में आपके अंदर धैर्य नहीं है तो आप कभी भी आउट हो सकते हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने अनुभवी हो या आपने कितने रन बनाए हैं. आपको अच्छे फैसले करने की जरूरत होती है क्योंकि मेरे नजरिए से इंग्लैंड के हालात सबसे मुश्किल हैं.''


क्रिकेट के साथ खाने के भी शौकीन हैं Virat Kohli, जानिए क्या है उनका सबसे पसंदीदा खाना, देखें वीडियो