IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आज से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले का आगाज होने जा रहा है. सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बड़ा दावा किया है. विराट कोहली का कहना है कि टीम इंडिया की तैयारी मेजबान इंग्लैंड से बेहतर है.


कोहली ने कहा कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले डेढ़ महीने से अधिक का फासला था जिससे इंग्लैंड में बदलते मौसम में टीम ढल गई. कोहली ने कहा, "हमने अतीत के मुकाबले इस बार बेहतर तैयारी की है. ब्रेक मिलने से स्थिति ने हमें मौसम में ढलने का समय दिया क्योंकि यहां जल्द ही मौसम बदल जाता है."


कोहली ने आगे कहा, "हम यहां कुछ समय से हैं. आपको मौसम में ढलना पड़ता है और आपका शरीर भी इसमें ढलने लगता है. यह छोटी चीजें हैं जो काफी मयाने रखती है. मानसिक रूप से आपको कंफरटेबल रहना पड़ता है, जिससे आपको फायदा मिलता है."


पिछली बार 1-4 से मिली थी हार


भारत ने आखिरी बार 2018 में इंग्लैंड का दौरा किया था और उस समय उसे 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था. टीम कुछ मुकाबलों में इंग्लैंड को हराने के करीब थी लेकिन उसे हार झेलनी पड़ी थी. कोहली ने कहा, "पिछली सीरीज में हम जो संयोजन चाहते थे वो हो नहीं सका. मुझे विश्वास है कि अगर कुछ खिलाड़ी किसी स्थिति में इतने सफल नहीं होते हैं, तो कुछ ऐसे भी होंगे जो इसे संभाल सकते हैं."


विराट कोहली ने पिछले दौरे की तुलना में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा, "एक टीम के रूप में हम उन चीजों को सुधारेंगे जहां हमने बेहतर नहीं किया है जिसमें जब चीजें हमारे अनुरूप नहीं हो तो नुकसान को कैसे नियंत्रित किया जाए. टेस्ट क्रिकेट इसी का नाम है."


बता दें कि टीम इंडिया को इंग्लैंड के अपने पिछले तीनों दौरों पर हार का सामना करना पड़ा है. लेकिन इस बार इंडिया के पास इंग्लैंड में सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका है.


Tokyo Olympics 2020: सेमीफाइनल की हार से नाखुश हैं लवलीना, कहा- जैसा सोचा था वैसा नहीं कर पाई