IND vs ENG: विराट कोहली ने टीम इंडिया की फिटनेस का श्रेय दिया इन दो एक्सपर्ट्स को, सोशल मीडिया पर तस्वीर की शेयर
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली फिटनेस को लेकर कितने सजग हैं इस बारे में तो सारी दुनिया जानती है. कोहली ने लेकिन अपनी फिटनेस का श्रेय टीम इंडिया से जुड़े इन दो एक्सपर्ट्स को दिया है. कोहली ने ट्विटर पर अपनी तस्वीर भी इन दोनों फिटनेस ट्रेनर्स के साथ शेयर की है.
अहमदाबाद. टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा मैच जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने को बेताब है. भारत के कप्तान विराट कोहली ने इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो टीम के अनुकूलन एक्सपर्ट निक वेब और खिलाड़ियों के फिटनेस पर काम करने वाले सोहम देसाई के साथ नजर आ रहे हैं.
बता दें कि टीम इंडिया में फिटनेस को जुनून बनाने का श्रेय कप्तान विराट कोहली को भी काफी हद तक जाता है. विराट खुद अपनी फिटनेस पर इतनी मेहनत करते हैं कि टीम के बाकी खिलाड़ी इससे काफी प्रभावित होते हैं. चौथे टेस्ट से पहले विराट ने निक वेब और सोहम शाह के साथ फोटो शेयर करते हुए इन दोनों की तारीफ की है.
कोहली ने कैप्शन में लिखा, 'ये दोनों जिम में हमसे इतनी मेहनत करवाते हैं, इतनी मुश्किल ट्रेनिंग करवाते हैं ताकि मैदान पर हमारा काम आसान हो सके.'The boys who make life hard in the gym but easy on the field???????????????? pic.twitter.com/L8vQcpTSSp
— Virat Kohli (@imVkohli) March 1, 2021
बता दें कि सोहम देसाई गुजरात रणजी टीम की फिटनेस पर भी काम कर चुके हैं. सोहम की खुद की फिटनेस गजब की है. वो जिम में खुद भी बहुत मेहनत करते हैं. वहीं निक वेब की बात करें तो वो न्यूजीलैंड की महिला टीम के ट्रेनर रह चुके हैं. इसके साथ ही वेब न्यूजीलैंड की प्रथम श्रेणी टीम और स्थानीय रग्बी टीम के साथ भी काम कर चुके हैं.
बता दें कि गुरूवार को भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा. भारत इस वक्त सीरीज में 2-1 से आगे हैं. चौथा टेस्ट अगर भारत जीतता है या ड्रॉ भी करवाता है तो टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा. वहीं अगर इंग्लैंड भारत को हरा देता है तो ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के साथ लॉर्ड्स में टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने का मौका मिलेगा.