IND vs ENG: Team India को लग सकता है बड़ा झटका, पहले मैच से बाहर हो सकते हैं विराट कोहली
Virat Kohli Team India: भारत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लग सकता है. टीम के दिग्गज बैट्समैन कोहली पहले मैच से बाहर हो सकते हैं.
Virat Kohli England vs India 1st ODI Kennington Oval London: भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार से वनडे सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज से पहले ही टीम इंडिया को झटका लगा है. दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से पहले वनडे से बाहर हो सकते हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं आया है. भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरे टी20 मैच के दौरान कोहली को पीठ में दिक्कत महसूस हुई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे मैच से पहले सोमवार को हुई प्रैक्टिस में नहीं पहुंचे. तीसरे मुकाबले के दौरान उनकी कमर में चोट लग गई थी. कोहली इसी वजह से संभवत: लंदन के ओवल में होने वाले वनडे में नहीं खेलेंगे. सूत्रों के मुताबिक कोहली की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद स्थिति का पता चलेगा.
गौरतलब है कि कोहली खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. वे पिछले काफी वक्त से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. कोहली टी20 सीरीज के दूसरे मैच में महज 1 रन बनाकर आउट हुए थे. जबकि तीसरे मुकाबले में वे 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. कोहली इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे. इससे पहले वे आईपीएल 2022 में भी खराब प्रदर्शन की वजह से आलोचना का शिकार हुए थे.
On to the #ENGvIND ODIs, starting tomorrow! 👍 👍#TeamIndia pic.twitter.com/NWz3UBc2m9
— BCCI (@BCCI) July 11, 2022
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: इंग्लैंड में टीम इंडिया के इस गेंदबाज ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, दूसरे नंबर पर रविंद्र जडेजा