IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ मैच के चौथे दिन रविवार को अंपायरों के फैसले से नाखुश दिखे. विराट कोहली आखिरी सेशन में खराब रोशनी के बावजूद खेल जारी रखने पर नारजगी जाहिर की. 


दरअसल खेल के अंतिम सत्र के दौरान खराब रोशनी के बावजूद अंपायरों ने खेल को जारी रखने को कहा था. जिसके बाद कोहली ने पवेलियन से ही अपने बल्लेबाजों को इशारा कर वापस लौटने को कहा. एक वीडियो में देखा गया कि लॉर्डस की बालकनी में बैठे कप्तान कोहली ने अपने दोनो हाथों को उठा कर अपने खिलाड़ियों को लाइट कम होने पर शिकायत करने को इशारा करते देखे गए.



रोहित शर्मा ने भी जताई हैरानी


कोहली की प्रतिक्रिया के बाद भी अंपायरों ने खेल को जारी रखने का फैसला किया जिसके बाद कोहली ने पीछे मुड़कर रोहित शर्मा से बात करते दिखे बाद में रोहित ने भी इस मुद्दे पर हैरानी जताई. हालाकि बाद में जैसे ही इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने नए गेंद लेने की हामी भरी तभी अंपायरों ने दिन का खेल खत्म करने का फैसला कर दिया.


खेल के चौथे दिन स्टम्पस तक भारत ने दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 181 रन बना लिए थे. उसे 154 रनों की लीड मिली है.


भारत ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 364 का स्कोर खड़ा किया था. लेकिन इंग्लैंड मैच में जोरदार वापसी करने में कामयाब रहा. कप्तान जो रूट के 180 रन की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 391 रन बनाए और 27 रन की बढ़त हासिल की. आज मैच का आखिरी दिन है और फिलहाल मेजबान इंग्लैंड का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है.


IND Vs ENG: भारतीय बल्लेबाजों के समर्थन में उतरा टीम मैनेजमेंट, कोच को जल्द रन बनाने की उम्मीद