India Tour Of England: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड पहुंचने के बाद अभ्यास शुरू कर दिया है. लंदन से लीसेस्टर पहुंची टीम इंडिया ने सोमवार को पहले प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. एक तरफ विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद शमी फुटबॉल खेलते नजर आए तो वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने नेट्स पर पसीना बहाया.
आज से अभ्यास सत्र में हिस्सा लेंगे पंत और अय्यर
बता दें कि भारतीय टीम 16 जून को इंग्लैंड पहुंची थी. पहले टीम इंडिया लंदन में थी. हालांकि, अब वॉर्मअप मैच खेलने के लिए लीसेस्टर आ गई है. कप्तान रोहित शर्मा एक दिन बाद टीम के साथ जुड़े थे. वहीं कोच राहुल द्रविड़, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर सोमवार को इंग्लैंड पहुंचे. आज द्रविड़, पंत और अय्यर प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे.
यहां जानें भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल
01 जुलाई- पांचवां टेस्ट- (Rescheduled match)- एजबास्टेन, बर्मिंघम
07 जुलाई- पहला टी20- साउथैंपटन
09 जुलाई- दूसरा टी20- बर्मिंघम
10 जुलाई- तीसरा टी20- नॉटिंघम
12 जुलाई- पहला वनडे- लंदन
14 जुलाई- दूसरा वनडे- लंदन
17 जुलाई- तीसरा वनडे- मैनटेस्टर.
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़ें-
ऋषभ पंत T20 World Cup टीम में होंगे या नहीं? मोहम्मद कैफ ने की बड़ी भविष्यवाणी