IND vs ENG: टी20 सीरीज से पहले वीवीएस लक्ष्मण ने विराट कोहली को दी ये खास सलाह
पूर्व भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, "मेरा मानना है कि कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं और भारतीय बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है. मेरे ख्याल से कोहली को खुलकर खेलना चाहिए और अपनी क्षमता के अनुरूप खेलना चाहिए."
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खुल कर खेलना चाहिए. लक्ष्मण का कहना है कि भारत का बल्लेबाजी क्रम मजबूत है, इसलिए कोहली को खुलकर खेलना चाहिए और अपने स्ट्रोक्स लगाने चाहिए.
कोहली एक मैच विनर हैं- वीवीएस लक्ष्मण
लक्ष्मण ने कहा, "मेरा मानना है कि कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं और भारतीय बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है. मेरे ख्याल से कोहली को खुलकर खेलना चाहिए और अपनी क्षमता के अनुरूप खेलना चाहिए."
वीवीएस ने आगे कहा, "कोहली को एंकर की भूमिका निभाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वह विस्फोटक बल्लेबाज हैं. अगर वह सकारात्मक तरीके से खेलते हैं तो इससे ना सिर्फ उनकी स्ट्राइक रेट बढ़ेगी बल्कि उनकी लय सभी के लिए फायदेमंद होगी. कोहली एक मैच विनर हैं."
टी20 सीरीज में धवन की जगह केएल राहुल ओपनिंग करने उतरेंगे- लक्ष्मण
पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टी20 सीरीज में शिखर धवन की जगह केएल राहुल ओपनिंग करने उतरेंगे. उन्होंने कहा, "रोहित शर्मा और राहुल के ओपनिंग में उतरने के बाद टीम के पास श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज रहेंगे, इसलिए कोहली को खुल कर खेलना चाहिए और जब वह ऐसा करते हैं तो वह खतरनाक खिलाड़ी बन जाते हैं."
गौरतलब है कि किंग कोहली टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने से सिर्फ 82 रन दूर हैं. कोहली अगर ऐसा कर लेते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में 3000 रन बनाने विश्व के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया और वॉशिंगटन सुंदर.
बता दें कि वरुण चक्रवर्ती और राहुल तेवतिया फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं. ऐसे में ये दोनों खिलाड़ी पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, लेग स्पिनर राहुल चहर टीम के साथ जुड़ेंगे. राहुल चहर लंबे वक्त से स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर टीम के साथ बायो बबल में हैं.
टी20 सीरीज का कार्यक्रम
पहला टी20- 12 मार्च, शाम 7 बजे
दूसरा टी20- 14 मार्च, शाम 7 बजे
तीसरा टी20- 16 मार्च, शाम 7 बजे
चौथा टी20- 18 मार्च, शाम 7 बजे
पांचवां टी20- 20 मार्च, शाम 7 बजे
यह भी पढ़ें-