England vs India 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को लंदन के केनिंग्टन ओवल (Kennington Oval, London) में पहला वनडे खेला गया. इस मैच में मेज़बान इंग्लैंड को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड की टीम पहले खेलने के बाद 110 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने बड़ा बयान दिया.


बता दें कि वनडे क्रिकेट में पिछले 10 सालों में पहली बार इंग्लैंड को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. इस हार से बौखलाए इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने कहा, "हमारे लिए बेहद मुश्किल दिन था. दो घोड़ों की रेस में हम तीसरे नंबर पर आए. मुश्किल मुकाबले के बाद हमें लॉर्ड्स में खेले जाने वाले अगले मैच के लिए तैयार रहना होगा." 


इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. बटलर ने कहा, "भारतीय गेंदबाजों ने हालात को बखूबी भुनाया. उन्होंने पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाजी की. हमें भी उम्मीद थी कि गेंद स्विंग होगी. जसप्रीत बुमराह ने खास तौर पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया." 


इंग्लैंड के कप्तान से जब पूछा गया कि क्या अगले वनडे में वो अपनी रणनीति बदलेंगे. इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मैं अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकता. हम इस बारे में चर्चा जरूर करेंगे. हमारे कुछ खिलाड़ी अपने टेस्ट करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं वो यहां टीम में हैं लेकिन अच्छा नहीं कर पाए हैं." बता दें कि सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : 


Jasprit Bumrah IND vs ENG: 'मैन ऑफ द मैच' चुने गए जसप्रीत बुमराह, बताया क्या बनाया था गेम प्लान


IND vs ENG: रोहित-धवन की जोड़ी के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड, सचिन-गांगुली इस मामले में टॉप पर