IND vs ENG Weather Update: भारत और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच गुयाना में स्थित प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है. गुयाना, जहां पिछले दिनों लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण भारत बनाम इंग्लैंड मैच रद्द होने की बहुत ज्यादा संभावना है. सबसे ज्यादा चर्चा का विषय यह है कि दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. मौजूदा अपडेट बता रहा है कि मैच के समय भारी बारिश और बादलों में बिजली गरज सकती है. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में बिना बारिश के दखल के दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया है. मगर यहां आइए जानते हैं अगर भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ता है तो किसे फाइनल का टिकट मिलेगा.


अभी गुयाना में मौसम का हाल


बता दें कि भारत और इंग्लैंड का मैच वेस्टइंडीज के समयानुसार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा, जो भारतीय समय के हिसाब से रात 8 बजे है. मौसम बताने वाली कई एजेंसियों अनुसार मैच शुरू होने से एक घंटा पहले बारिश होने की संभावना 40 प्रतिशत है. वहीं मैच शुरू होने के समय 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है. दरअसल गुयाना में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक भारी बारिश का अनुमान है, और फिलहाल सामने आ रही तस्वीरों से साफ पता चलता है कि प्रोविडेंस स्टेडियम मैच होस्ट करने के लिए कतई तैयार नहीं है.


रद्द होने पर किसे मिलेगा फाइनल का टिकट


यदि भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि सुपर-8 की टेबल में भारत ने इंग्लैंड से ज्यादा अंक बटोरे थे. एक तरफ भारत ने सुपर-8 के ग्रुप ए में अपने तीनों मैच जीतकर 6 अंक बटोरे. दूसरी ओर इंग्लैंड 2 मैच जीतकर 4 ही अंक प्राप्त कर पाई थी.


1999 के एकदिवसीय क्रिकेट वर्ल्ड कप में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. हालांकि दक्षिण अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया का मैच रद्द नहीं हुआ था, लेकिन दोनों टीम 213 ही रन बना पाई थीं. उस समय टाई ब्रेकर नहीं करवाया जाता था, इसलिए मैच टाई होने की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया को सुपर-6 में बेहतर पोजीशन के चलते फाइनल का टिकट दे दिया गया था.


यह भी पढ़ें:


T20 WORLD CUP 2024: कपिल देव ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- "वह विराट की तरह नहीं खेलते"