IND vs ENG Weather Update: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच गुयाना में खेला जाना है. पिछले कई दिनों से गुयाना में झमाझम बारिश हो रही है, ऐसे में भारत-इंग्लैंड मैच पर रद्द होने का साया मंडराने लगा था. कुछ देर पहले सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीरों और वीडियो में देखा गया कि गुयाना में भारी बारिश हो रही थी और मैदान पानी से सराबोर था. मगर अब नई तस्वीरें सामने आई हैं और क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर यह है कि फिलहाल गुयाना में धूप निकल आई है, कवर्स हटा दिए गए हैं और मैदान को पूरी तरह सुखाने का प्रयास हो रहा है.


फैंस के लिए अच्छी खबर


हाल ही में भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने गुयाना से लाइव वीडियो X पर शेयर किया है. बता दें कि कार्तिक वर्ल्ड कप में शुरू से ही कमेंट्री करते दिखे हैं. उन्होंने एक नया वीडियो साझा करते हुए बताया है कि गुयाना का मौसम साफ हो गया है और पिच एरिया से कवर्स को भी हटा लिया गया है. वीडियो को देख साफ पता चल रहा है कि फिलहाल आसमान साफ है और धूप निकल आई है. जहां कुछ समय पहले भारत-इंग्लैंड मैच होने की जरा भी उम्मीद नहीं थी, लेकिन अब अचानक उम्मीद बढ़ गई है कि सेमीफाइनल मैच बिना रुकावट खेला जा सकता है.






क्या दोबारा आ सकती है बारिश?


गुयाना में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. 27 जून की बात करें तो एजेंसियों के अनुसार मैच से ठीक आधा घंटे पहले दोबारा बारिश आने की संभावना है. गुयाना में यह मैच सुबह 10:30 बजे शुरू होना है. मगर अनुमान है कि गुयाना में सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आसमान में बादल छाए रह सकते हैं और 40-60 प्रतिशत तक बारिश होने की संभावना है. इसलिए भारत और इंग्लैंड का मैच बिना रुकावट पूरा हो पाएगा, इस बात की संभावनाएं बहुत कम हैं.


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2024: ऐसी पिच पर नहीं खेलना... फाइनल में पहुंचने के बाद भी क्यों गुस्सा हैं एडेन मार्करम?