IND vs ENG Weather Update: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 10 नवंबर, गुरुवार को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इस मैच रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम जीत हासिल कर फाइनलिस्ट ज़रूर बनना चाहेगी. इस टूर्नामेंट में बारिश ने अब तक कई मैच धोए हैं. वहीं, अब भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच में भी क्या बारिश विलेन का किरदार अदा करेगी. आइए जानते हैं क्या मौसम का हाल.


पिछली रात हुई बारिश


इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कल यानी 9 नवंबर को रात में एडिलेड में बारिश हुई और साथ ही हल्का तूफान भी देखने को मिला था. लेकिन जैसे-जैसे वक़्त बीत रहा है, वैसे-वैसे मौसम साफ होता जा रहा है. इसको देखकर यही उम्मीद की जा रही है कि दोनों टीमों के बीच होने वाले मैच में बारिश कोई रोल अदा नहीं करेगी. हमें यह एक शानदार मैच देखने को मिलेगा.


2012 के टी20 वर्ल्ड कप में हुई थी मुलाकात


टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 3 मैच खेले गए हैं. इसमें टीम इंडिया ने 2 मैच अपने नाम किए हैं. इंग्लैंड एक मैच जीतने में कामयाब रही है. 2012 में हुए आखिरी मैच में टीम इंडिया ने 90 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी. इस मैच में भी टीम इंडिया से यही उम्मीद की जा रही है.


कैसे रहा टी20 वर्ल्ड कप 2022


टी20 वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमों ने अब तक शानदार परफॉर्म किया है. टीम इंडिया ने इस टी20 विश्व कप के पांच मैचों में से 4 में जीत हासिल की है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतकर टूर्नामेंट की शुरुआत की थी. वहीं, इंग्लैंड ने अब तक 5 में से 3 जीत दर्ज की है और एक मैच बारिश के चलते धुल गया था. टीम ने अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ जीता था.  


ये भी पढ़ें....


IND vs ENG Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और इंग्लैंड की तीन बार हो चुकी है भिड़ंत, जानिए किसे हासिल है बादशाहत


IND vs ENG: टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में आज होगी भारत-इंग्लैंड की टक्कर, जानें कैसी होगी पिच और प्लेइंग-11