IND vs ENG: इंग्लैंड में विराट कोहली से क्या हो रही है गलती, नासिर हुसैन ने बताया
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली 2014 दौरे पर की गई गलती को एक बार फिर दोहरा रहे हैं, जिसे उन्होंने 2018 में सुधारा था.
India vs England: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला मौजूदा इंग्लैंड दौरे पर खामोश है. इंग्लैंड दौरे पर अब तक उनका औसत सिर्फ 17.25 का रहा है. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बताया कि क्यों किंग कोहली इंग्लैंड में फ्लॉप हो रहे हैं.
नासिर हुसैन का कहना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ऐसी कई गेंदें खेल रहे हैं जो उन्हें छोड़नी चाहिए. साथ ही हुसैन ने कहा कि कोहली 2014 दौरे पर की गई गलती को दोहरा रहे हैं जिसे उन्होंने 2018 में सुधारा था. कोहली ने मौजूदा इंग्लैंड दौरे की चार पारियों में 17.25 के औसत से 69 रन बनाए हैं. बुधवार को तीसरे टेस्ट में वह सात रन बनाकर आउट हुए.
हुसैन ने डेली मेल के लिए लिखे कॉलम में कहा, "इंग्लैंड ने ऑफ से गेंद को स्विंग कराई. इन्होंने गेंद को मूव कराने के लिए सही लेंग्थ पकड़ी. कोहली को सस्ते में आउट करना बेहतरीन था."
उन्होंने कहा, "कोहली 2018 में कई गेंद को छूते नहीं थे. मैं यह नहीं कह रहा कि वह अभी ऐसा नहीं कर रहे, लेकिन उनका दिमाग थोड़ा फंसा हुआ है और वह कई गेंदें ऐसी खेल रहे हैं जिसे उन्हें छोड़ना चाहिए."
किसी भयावह सपने से कम नहीं था 2014 का दौरा
विराट कोहली के लिए साल 2014 का इंग्लैंड दौरा किसी भयावह सपने से कम नहीं रहा था. उस दौरे पर कोहली पांच मैचों की 10 पारियों में 13.40 की औसत से सिर्फ 134 रन बना सके थे. इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला था. वहीं इस साल भी कोहली अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं.