IND vs ENG: चौथे टेस्ट में कौन लेगा जसप्रीत बुमराह की जगह? रेस में शामिल हैं 4 खिलाड़ी
IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. इस टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है.
Who Will Replace Jasprit Bumrah? भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में आराम (रेस्ट) दिया गया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर जसप्रीत बुमराह की जगह किसे प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी, क्योंकि दावेदारों की लिस्ट बड़ी लंबी है.
तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के बाद जसप्रीत बुमराह को रिलीज कर दिया गया है. वह पांचवां टेस्ट खेलेंगे या नहीं. इसका फैसला चौथे टेस्ट मैच के रिजल्ट के बाद होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर टीम इंडिया चौथा टेस्ट भी जीत लेती है तो बुमराह को पांचवें टेस्ट में भी आराम दिया जाएगा. वहीं अगर रिजल्ट इसके विपरीत जाता है तो फिर बुमराह पांचवां टेस्ट खेलेंगे. बता दें कि बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए चौथे टेस्ट में रेस्ट दिया गया है.
बुमराह के रिप्लेसमेंट के लिए 4 दावेदार
बुमराह को रिलीज करने के बाद मुकेश कुमार को वापस बुला लिया गया है. तीसरे टेस्ट से पहले मुकेश को रणजी मैच खेलने के लिए रिलीज कर दिया गया था. मुकेश ने बंगाल के लिए खेलते हुए मैच में 10 विकेट भी चटकाए. अब उन्हें चौथे टेस्ट के लिए फिर टीम में शामिल कर लिया गया है. इसके अलावा इंडिया-ए के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले आकाश दीप भी डेब्यू के इंतजार में हैं. वहीं चेन्नई की पिच स्पिन फ्रेंडली होती है. ऐसे में चौथे टेस्ट में हमें टर्निंग ट्रैक भी देखने को मिल सकता है. इस वजह से भारतीय टीम सिर्फ एक तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में जगह दे सकती है. अगर ऐसा होता है तो फिर वाशिंगटन सुंदर या अक्षर पटेल में से कोई बुमराह को रिप्लेस करेगा.
अब देखने वाली बात यह होगी कि कप्तान रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह की जगह किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल करते हैं, क्योंकि उनके पास मुकेश कुमार, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल के रूप में चार विकल्प हैं.
यह भी पढ़ें-