IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने एंडरसन ने क्यों मांगी माफी? फील्डिंग कोच ने बताई लॉर्ड्स टेस्ट में विवाद बढ़ने की वजह
भारत ने दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 151 रनों की करारी शिकस्त दी थी. इस मैच के दौरान बुमराह की एंडरसन के साथ नोंकझोंक हुई थी.
![IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने एंडरसन ने क्यों मांगी माफी? फील्डिंग कोच ने बताई लॉर्ड्स टेस्ट में विवाद बढ़ने की वजह IND vs ENG Why Jasprit Bumrah Apologize to James Anderson during Lord's Test India's fielding coach told the reason IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने एंडरसन ने क्यों मांगी माफी? फील्डिंग कोच ने बताई लॉर्ड्स टेस्ट में विवाद बढ़ने की वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/11/da9799b5b247f86c4b5490a0632ccf62_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गए दूसरा टेस्ट मैच कई मायनों में यादगार रहा. इस मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हुए भिड़ंत ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं. दरअसल मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह और जेम्स एंडरसन के बीच नोंकझोंक हुई थी. इसके बाद विवाद बढ़ता चला गया और कप्तान विराट कोहली से भी इंग्लैंड के खिलाड़ियों की भिड़ंत हुई. हालांकि इस मैच में टीम इंडिया ने 151 रनों से जीत दर्ज की.
फील्डिंग कोच ने बताई विवाद बढ़ने की वजह
भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने कहा है कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन की समाप्ति के बाद भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की माफी को नकार दिया था, जिसके बाद दोनों टीमों के बीच विवाद बढ़ गया. श्रीधर ने आर अश्विन के यूट्यूब चैनल पर एक चैट के दौरान कहा, "बुमराह एक प्रतिस्पर्धी तेज गेंदबाज हैं, लेकिन जानबूझकर किसी को चोट नहीं पहुंचाना चाहते."
श्रीधर ने आगे कहा, "बुमराह ने 8-10 गेंदें फेंकीं, जिसमें सभी यॉर्कर, बाउंसर थीं. एंडरसन असहज थे लेकिन किसी तरह आउट नहीं हुए. पहले तेज गेंदबाजों के क्लब के बीच एक अलिखित नियम था. आप बाउंसर नहीं फेंकेंगे. पूरी गेंदबाजी करें और दूसरे को आउट करें. यह एक समझ थी, अब वह खत्म हो गया है."
श्रीधर ने कहा कि बुमराह ने जाकर एंडरसन से माफी मांगी, लेकिन इंग्लिश गेंदबाज ने उसे दरकिनार कर दिया. श्रीधर ने कहा, "पारी के बाद, लड़के ड्रेसिंग रूम में वापस जा रहे थे. बुमराह एंडरसन के पास गए और उन्हें थपथपाया, ताकि उन्हें बताया जा सके कि यह जानबूझकर नहीं था. बुमराह उससे बात करने और मामला खत्म करने गए थे, लेकिन जिमी ने उन्हें भाव नहीं दिया. इससे टीम नाराज हो गई. वह एकमत भी हो गई. ऐसा नहीं है कि टीम पहले एक साथ नहीं थी, लेकिन इसने सभी में गुस्सा भर दिया और इसी का असर 5वें दिन दिखाई दे रहा था."
यह भी पढ़ेंः T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप को लेकर बीसीसीआई ने कप्तान विराट कोहली से की बातचीत, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)