WTC 2021 Final: प्रबल दावेदार पर दिग्गजों की राय अलग, गांगुली की फेवरेट इंडिया तो कुक के लिए न्यूजीलैंड बेस्ट
WTC 2021 Final: डब्लूटीसी के दावेदार पर दिग्गज खिलाड़ियों की राय अलग है. सौरव गांगुली, सुनील गावस्कर और रमीज राजा ने इंडिया को फेवरेट बताया है, जबकि वॉन और कुक की नज़रों में न्यूजीलैंड अधिक मजबूत है.
World Test Championship 2021 Final: इंडिया और इंग्लैंड के बीच इंग्लैंड के साउथैंप्टन में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे बड़े मैच के तौर पर देखा जा रहा है, क्योंकि डब्लूटीसी फाइनल से टेस्ट क्रिकेट के असली बादशाह का नाम फाइनल हो जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो साल के सफर में टीम इंडिया का प्रदर्शन न्यूजीलैंड की तुलना में ज्यादा बेहतर रहा है. लेकिन खिताब के प्रबल दावेदार के तौर दिग्गज खिलाड़ियों की राय अलग है.
सौरव गांगुली: बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड चैंपियनशिप फाइनल के लिए खिताब का प्रबल दावेदार बताया है. सौरव गांगुली का मानना है कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी मजबूत है और पिछले कुछ सालों में विदेशों में उसके प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है. गांगुली ने हालांकि माना है कि इंडिया के लिए फाइनल में न्यूजीलैंड को मात देना आसान नहीं रहने वाला है.
सुनील गावस्कर: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर भी भारत को फेवरेट मानते हैं. गावस्कर की नज़र में रविंद्र जडेजा और आर अश्विन का प्लेइंग 11 में होना गेम चेंजर साबित होगा. गावस्कर का मानना है कि साउथैंप्टन की पिच से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलेगी और इस डिपार्टमेंट में न्यूजीलैंड की टीम इंडिया के मुकाबले बेहद कमजोर नज़र आती है.
रमीज राजा: पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रमीज राजा ने भारत को खिताब का प्रबल दावेदार बताया है. रमीज का मानना है कि टीम इंडिया का प्रदर्शन अब अपने घर में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बेहतर हुआ है. रमीज ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में इंडिया ने हराकर साबित किया है कि वह किसी भी टीम को हराने की काबिलियत रखते हैं.
माइकल वॉन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन हालांकि न्यूजीलैंड को खिताब का दावेदार मानते हैं. वॉन का कहना है कि इंग्लैंड के हालात न्यूजीलैंड की टीम के लिए ज्यादा अच्छे हैं. वॉन ने कहा कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों को ड्यूक गेंद से ज्यादा मदद मिलेगी और उनकी स्विंग गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नज़र आ सकते हैं.
एलेस्टर कुक: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टर कुक भी न्यूजीलैंड को खिताब का दावेदार मानते हैं. कुक ने न्यूजीलैंड की टीम को इंग्लैंड के हालात के मुताबिक ज्यादा बैलेंस बताया है. इसके अलावा कुक का मानना है कि न्यूजीलैंड को मेजबान टीम के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज का फायदा फाइनल मैच में होगा.