IND vs ENG: सचिन से लेकर धवन तक, सब हुए यशस्वी के फैन, इंग्लैंड के खिलाफ दोहरे शतक ने मचाया तहलका
India vs England: यशस्वी जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया. पूर्व क्रिकेटर सचिन ने उनके लिए पोस्ट शेयर की है.
YASHASVI JAISWAL IND vs END: यशस्वी जयसवाल ने टीम इंडिया के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में 209 रन बनाए. यशस्वी ने इस दोहरे शतक से तहलका मचा दिया है. वे सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. इतना ही नहीं उनके लिए कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने पोस्ट भी शेयर की है. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने यशस्वी की तारीफ की है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. शिखर धवन और युजवेंद्र चहल ने भी पोस्ट शेयर की है.
सचिन ने एक्स पर यशस्वी की फोटो शेयर की है. इसके साथ लिखा, ''बहुत अच्छे यशस्वी. शानदार प्रयास.'' शिखर धवन ने भी एक्स पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन लिखा, ''तुम कमाल हो. तुम्हार बल्ला जादू की छड़ी बन गया है. आप इतिहास लिख रहे हो और मील का पत्थर बन रहे हो.'' युजवेंद्र चहल और पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी यशस्वी के लिए पोस्ट शेयर की है.
बता दें कि भारत ने विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में ऑल आउट होने तक 396 रन बनाए. यशस्वी इस दौरान ओपनिंग करने पहुंचे थे. उन्होंने 290 गेंदों का सामना करते हुए 209 रन बनाए. यशस्वी की इस पारी में 19 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. यशस्वी भारत के लिए टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में शुभमन गिल ने 34 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने 27 रनों का योगदान दिया.
Well done Yashasvi. Super effort.#INDvENG pic.twitter.com/lhlKB5ilCK
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 3, 2024
Yashasvi Jaiswal, you beauty, your bat has become a magic wand. Congratulations to a spectacular 200 runs! 🌟 Rewriting cricket history, one milestone at a time! #Yashasvi200 @ybj_19 #INDvsENGTest pic.twitter.com/v7SzJ8e7CG
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) February 3, 2024
Yashasvi my brother! 🤙
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) February 3, 2024
Only upwards from here 👏 pic.twitter.com/INULkr8roJ
यह भी पढ़ें : Yashasvi Jaiswal Double Century: यशस्वी ने अंग्रेजों की निकाली हवा, भारत के लिए दोहरा शतक जड़कर तोड़े कई रिकॉर्ड