Yashasvi Jaiswal IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राजकोट टेस्ट में दोहरा शतक लगाया. उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा है. यशस्वी ने बैटिंग के साथ-साथ फील्डिंग में भी कमाल दिखाया. उन्होंने कैच भी लपके. यशस्वी ने इस मुकाबले का आखिरी कैच मार्क वुड का लिया. वुड ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे. वे 15 गेंदों में 33 रन बना चुके थे. लेकिन रवींद्र जडेजा के ओवर में गलती कर बैठे और कैच आउट हो गए. बीसीसीआई ने इसका वीडियो शेयर किया है.


दरअसल यशस्वी ने टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में नाबाद 214 रन बनाए. उन्होंने 236 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 12 छक्के लगाए. यशस्वी ने बैटिंग के साथ फील्डिंग में कमाल दिखाया. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जो रूट का कैच लपका था. रूट 31 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए थे. यशस्वी ने दूसरी पारी में मार्क वुड का कैच लिया. वुड ने 15 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद जडेजा के ओवर में यशस्वी को कैच थमा बैठे. यशस्वी के कैच लेते ही टीम इंडिया की जीत पर मुहर लग गई. 


भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इस दौरान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाया था. वहीं इसके बाद 430 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी. इस दौरान यशस्वी ने दोहरा शतक जड़ा. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 319 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जबकि दूसरी पारी में 122 रन ही बना पाए. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. 






यह भी पढ़ें : Watch: गजब ड्रामा! पारी घोषित हुए बिना पवेलियन लौट रहे थे यशस्वी-सरफराज, रोहित ने वापस दौड़ाया