Yashasvi Jaiswal IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. यशस्वी ने टीम इंडिया के लिए राजकोट टेस्ट में शतक जड़ दिया. उन्होंने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 104 रन बनाए. हालांकि इसके बाद रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. यशस्वी का इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने विशाखापट्टनम में दोहरा शतक जड़ा था. वहीं हैदराबाद में अर्धशतक लगाया था.


यशस्वी ने इंग्लैंड की हवा कर दी है टाइट -


यशस्वी इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. वे इस सीरीज में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. यशस्वी ने राजकोट टेस्ट मैच के तीसरे दिन तक कुल 435 रन बनाए हैं. उन्होंने 6 पारियों में एक शतक और एक दोहरा शतक लगाया है. उन्होंने हैदराबाद में अर्धशतक लगाया था.


शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में यशस्वी का शानदार प्रदर्शन -


यशस्वी ने सीरीज के पहले मैच में ही अपना इरादा जाहिर कर दिया था. उन्होंने हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में दमदार बैटिंग करते हुए 80 रन बनाए थे. हालांकि वे दूसरी पारी में 15 रन बनाकर ही आउट हो गए थे. यह मुकाबला टीम इंडिया हार गई थी. इसके बाद यशस्वी विशाखापट्टनम पहुंचे. उन्होंने इस मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने 209 रनों की शानदार पारी खेली. अब वे राजकोट में बरस रहे हैं. यशस्वी ने 133 गेंदों में 104 रन बनाए. हालांकि इसके बाद वे रिटायर हर्ट होकर पवेलियन लौट गए.




सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बैटर हैं यशस्वी -


यशस्वी भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में फिलहाल सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में पहले नंबर पर हैं. उन्होंने छह पारियों में अभी तक 15 छक्के लगाए हैं. यशस्वी चौके लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने छह पारियों में अभी तक 45 चौके लगाए हैं. वहीं बेन डकेट 47 चौकों के साथ पहले नंबर पर हैं.


बैजबॉल नहीं जैसबॉल कहिए -


दरअसल इंग्लैंड के बैजबॉल रणनीति की काफी हवा बनी हुई थी. इंग्लैंड के प्लेयर्स बैजबॉल रणनीति के तहत काफी एग्रेसिव बैटिंग करते हैं. वे शुरुआत से ही रन बनाने के लिए अटैकिंग बैटिंग करते हैं. लेकिन यशस्वी ने उनकी रणनीति को उन्हीं के खिलाफ इस्तेमाल किया. यशस्वी ने काफी छक्के और चौके लगाए हैं. 


यह भी पढ़ें : Watch: यशस्वी जायसवाल के अजब-गजब शॉट देखकर खुश हुए द्रविड़, वायरल हो रहा बैटिंग कोच का रिएक्शन