Yashasvi Jaiswal India vs England: यशस्वी जायसवाल ने भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़ा. यशस्वी ने मैच के दूसरे दिन शनिवार को भारत के लिए पहली पारी में हाफ सेंचुरी लगाई. उन्होंने इसके साथ एक खास उपलब्धि भी हासिल कर ली. यशस्वी ने पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली और गौतम गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वे भारत के लिए एक टेस्ट में सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले लेफ्ट हैंड बैटर बन गए हैं.


दरअसल यशस्वी जायसवाल टीम इंडिया के लिए एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस मामले में गंभीर और गांगुली को पछाड़ दिया है. यशस्वी ने खबर लिखने तक 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 599 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान दो दोहरे शतक भी लगाए हैं. यशस्वी ने राजकोट और विशाखापट्टनम टेस्ट में भी शानदार प्रदर्शन किया था.


सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ 2007 में 534 रन बनाए थे. वे यशस्वी से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर थे. लेकिन अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं. गौतम गंभीर तीसरे नंबर पर हैं. गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2008 में 463 रन बनाए हैं. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ 2009 में 445 रन बनाए थे. 


गौरतलब है कि यशस्वी का अब तक करियर शानदार रहा है. उन्होंने 14 टेस्ट पारियों में 915 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ 2 दोहरे शतक भी लगाए हैं. यशस्वी का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 214 रन रहा है. उन्होंने टी20 फॉर्मेट में भी अच्छा परफॉर्म किया है.


अगर भारत और इंग्लैंड के बीच रांची में खेले जा रहे टेस्ट मैच की बात करें तो यशस्वी ने पहली पारी में दूसरे दिन टी-ब्रेक तक 96 गेंदों में 54 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया. टीम इंडिया ने टी-ब्रेक तक 4 विकेट के नुकसान के साथ 131 रन बनाए. इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे.


यह भी पढ़ें : IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स को लग सकता है बड़ा झटका, IPL के पहले अंगूठा तुड़वा बैठे कॉनवे