IND vs ENG: अंग्रेजों पर भारी पड़े यशस्वी जयसवाल, दमदार प्रदर्शन से सहवाग से जुड़ी लिस्ट में बनाई जगह
Yashasvi Jaiswal IND vs ENG: यशस्वी जयसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले दिन 179 रन बनाए.
Yashasvi Jaiswal IND vs ENG: टीम इंडिया के यंग टैलेंट यशस्वी जयसवाल ने विशाखापट्टनम टेस्ट में तहलका मचा दिया. उन्होंने मैच के पहले दिन टीम इंडिया के लिए पहली पारी में नाबाद 179 रन बनाए. यशस्वी ने इस पारी के साथ ही कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग से जुड़ी एक खास लिस्ट में जगह भी बना ली. यशस्वी टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में सहवाग टॉप पर हैं.
दरअसल भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 336 रन बनाए. यशस्वी भारत के लिए ओपनिंग करने आए थे. उन्होंने 257 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 179 रन बनाए. यशस्वी की इस पारी में 17 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. जहां टीम इंडिया के खिलाड़ी दूसरे छोर पर आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, वहीं यशस्वी अपने छोर पर डटे रहे.
टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी की लिस्ट में सहवाग टॉप पर हैं. उन्होंने मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में 228 रन बनाए थे. सहवाग ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2003 में 195 रन बनाए थे. वसीम जाफर ने पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता में 192 रन बनाए थे. शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में 190 रन बनाए थे. सहवाग ने 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 180 रन बनाए थे. इसके बाद यशस्वी का नाम जुड़ गया है. उन्होंने 179 रन बनाए.
गौरतलब है कि भारत ने विशाखापट्टनम टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट के नुकसान के साथ 336 रन बनाए. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा 14 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन गिल 34 रन बनाकर चलते बने. श्रेयस अय्यर 27 रन और रजत पाटीदार 32 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल भी 27 रन ही बना सके.
यह भी पढ़ें : Under19 World Cup 2024: लगातार 5 जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, टूर्नामेंट में ऐसा रहा है भारत का सफर